Login or Register for best CarDekho experience
Login

जुलाई 2023 में इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें

संशोधित: अगस्त 04, 2023 11:21 am | स्तुति
1715 Views

ज्यादातर ब्रांड के मासिक सेल्स आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई है

जुलाई 2023 के सेल्स आंकड़े सामने आ गए हैं, इस बार भी मारुति अच्छी खासी ग्रोथ के साथ सेल्स चार्ट में टॉप पर रही है। मारुति के बाद टोयोटा, फोक्सवैगन और महिंद्रा इकलौते ऐसे तीन ब्रांड हैं जिनकी मासिक ग्रोथ 10 प्रतिशत से ज्यादा रही है। यहां देखिए जुलाई 2023 में टॉप 10 कार कंपनियों ने कैसा किया परफॉर्मः

ब्रांड

जुलाई 2023

जून 2023

मासिक ग्रोथ (%)

जुलाई 2022

सालाना ग्रोथ (%)

मारुति सुजुकी

1,52,126

1,33,027

14.4%

1,42,850

6.5%

हुंडई

50,701

50,001

1.4%

50,500

0.4%

टाटा

47,630

47,240

0.8%

47,506

0.3%

महिंद्रा

36,205

32,585

11.1%

27,771

30.4%

टोयोटा

20,759

18,237

13.8%

19,693

5.4%

किया

20,002

19,391

3.2%

22,022

-9.2%

एमजी

5,012

5,125

-2.2%

4,013

24.9%

होंडा

4,864

5,080

-4.3%

6,784

-28.3%

स्कोडा

4,207

3,966

6.1%

4,447

-5.4%

फोक्सवैगन

3,814

3,394

12.4%

2,915

30.8%

  • मारुति सुजुकी हर बार की तरह इस बार भी सेल्स चार्ट में पहले नंबर पर रही है। कंपनी जुलाई 2023 में अपनी 1.5 लाख से ज्यादा कारों को बेचने में कामयाब रही है। जुलाई में कंपनी की मासिक ग्रोथ 14 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है। मारुति और दूसरे बेस्ट सेलिंग ब्रांड हुंडई के बीच गैप 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स का रहा है।
  • हुंडई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कंपनी जुलाई 2023 में अपनी कारों की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सक्षम रही। कंपनी के मासिक और सालाना सेल्स आंकड़े हुंडई कारों की अच्छी डिमांड का साफ संकेत देते हैं। अनुमान है कि कंपनी के सेल्स आंकड़े नई एक्सटर माइक्रो एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद अब और ज्यादा बढ़ सकते हैं।
  • टाटा की मासिक और सालाना सेल्स पिछले महीने एक जैसी रही है। कंपनी अपनी कारों की प्रोडक्शन केपेसिटी को बढ़ाने की भी योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी कारों के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी काम कर रही है जिन्हें भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

  • महिंद्रा कारों की मासिक ग्रोथ में पिछले महीने 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सालाना ग्रोथ 30.4 प्रतिशत रही है। कंपनी का कहना है कि वह अगले छह महीनों में अपनी कारों की प्रोडक्शन केपेसिटी बढ़ाएगी जिससे एसयूवी कारों पर वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा।
  • टोयोटा किया मोटर्स को पछाड़ कर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सक्षम रही है। कंपनी जुलाई 2023 में 20,000 से ज्यादा कारें बेचने में कामयाब हुई। वर्तमान में टोयोटा की एमपीवी कारों पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा चल रहा है।

  • किया की मासिक सेल्स में 3.2 प्रतिशत की पॉज़िटिव ग्रोथ दर्ज की गई है, हालांकि इसकी सालाना सेल्स में गिरावट आई है। किया ने अपडेटेड सेल्टोस को हाल ही में उतारा है जिससे कंपनी को देश में अपनी कारों की बिक्री फिर से बढ़ने की उम्मीद है।
  • एमजी मोटर्स इस लिस्ट का अगला बेस्ट सेलिंग ब्रांड है। कंपनी पिछले महीने अपनी 5,000 से ज्यादा कारें बेचने में सक्षम रही। इसके सेल्स आंकड़ों में किया के मुकाबले 75 प्रतिशत की गिरावट आई है। एमजी कारों की मासिक सेल्स 2 प्रतिशत कम हुई है, जबकि इसकी सालाना ग्रोथ 25 प्रतिशत दर्ज की गई है।

  • होंडा कारों के सेल्स आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के मासिक सेल्स आंकड़ों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि सालाना सेल्स आंकड़ों में 28.3 प्रतिशत की कमी आई है। उम्मीद है कि यह आंकड़ें नई एलिवेट एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ सुधर सकते हैं।
  • स्कोडा और फोक्सवैगन इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर हैं। यह दोनों कंपनियां जुलाई 2023 में मिलाकर भी अपनी कारों की 10,000 यूनिट्स नहीं बेच सकीं। हालांकि, फोक्सवैगन की सालाना ग्रोथ 30.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत