• English
  • Login / Register

भारत में उपलब्ध टॉप-10 अफोर्डेबल डीजल कारों के बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 04, 2024 03:55 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज़

  • 479 Views
  • Write a कमेंट

 

देश में सख्त होते जा रहे एमिशन नॉर्म्स के कारण अब वैकल्पिक ईंधन वाले व्हीकल्स की ओर देखा जा रहा है और इसलिए भारत में डीजल कारों की उपलब्धता भी घटने लगी है। खासतौर कम बजट वाली डीजल कारें काफी कम है। हालांकि ​यदि आप कम बजट वाली नई डीजल कारों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां देखिए भारत में उलब्ध टॉप 10 अफोर्डेबल डीजल कार:

टाटा अल्ट्रोज

कीमत

8.90 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

90 पीएस/200 एनएम

tata punch vs tata altroz vs tata nexon

भारत में टाटा अल्ट्रोज सबसे अफोर्डेबल डीजल कार है और ये एकमात्र ऐसी हैचबैक है जिसमें डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिड वेरिएंट एक्सएम से मिलता है। फिलहाल टाटा अल्ट्रोज में डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। 

अल्ट्रोज में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । वहीं सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा बोलेरो

Mahindra Bolero Front View

कीमत

9.79 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

76 पीएस/210 एनएम

इस लिस्ट में शामिल महिंद्रा बोलेरो को भारत की सबसे अफोर्डेबल डीजल एसयूवी कहा जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, ब्लूटूथ-इनेब्ल्ड म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ सोनेट 

Kia Sonet facelift

कीमत

9.80 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

116 पीएस/250 एनएम

किआ सोनेट भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल डीजल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसके बेस वेरिएंट एचटीई से ही डीजल इंजन की चॉइस मिलना शुरू हो जाती है। सोनेट में डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड आईएमटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

किआ सोनेट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा बोलेरो निओ

Mahindra Bolero Neo Front Left Side
 

कीमत

9.95 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

100 पीएस/260 एनएम

महिंद्रा बोलेरो निओ कंपनी की स्टैंडर्ड बोलेरो का एक प्रीमियम विकल्प है। इसमें बोलेरो से ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। बोलरो की तरह बोलेरो निओ भी केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। 

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं । वहीं बोलेरो नियो में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ 

Mahindra XUV 3XO Front

कीमत

9.99 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

117 पीएस/300 एनएम

हाल ही में लॉन्च हुई एक और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कंपनी की महिंद्रा एक्सयूवी300 का ही फेसलिफ्ट वर्जन है। इस कार के सेकंड बेस वेरिएंट से डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना शुरू होता है। एक्सयूवी 3एक्सओ में डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

इसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ड्युअल 10.25-इंच डिस्प्ले , डुअल-जोन एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक्स के अलावा अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन कीप असिस्ट जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन

Tata Nexon 2023 Front

कीमत

10 लाख रुपये से शुरू

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

115 पीएस/260 एनएम

टाटा नेक्सन के सेकंड बेस वेरिएंट स्मार्ट प्लस से 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना शुरू होता है। एक्सयूवी 3एक्सओ की तरह नेक्सन में डीजल इंजन के साथ दो तरह के ट्रांसमिशन: 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलना शुरू होती है। 

टाटा की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं । पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई वेन्यू

कीमत

10.71 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

116 पीएस/250 एनएम

सोनेट की तरह हुंडई वेन्यू में भी समान कैपेसिटी का डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन इसके मिड वेरिएंट एस प्लस से मिलना शुरू होता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

हुंडई वेन्यू कार में 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए वेन्यू  में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और लेवल 1 एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट एंड डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार

कीमत

11.35 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

117 पीएस/300 एनएम

महिंद्रा थार के सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट्स में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और रियर व्हील ड्राइवट्रेन की चॉइस दी गई है। 

इस ऑफ रोडर में 7 इंच टचस्क्रीन,6 स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे ही फीचर्स ​दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

Mahindra Bolero Neo Plus Front Left Side

कीमत

11.39 लाख रुपये

इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

120 पीएस/280 एनएम

बोलेरो निओ के 9 सीटर वर्जन बोलेरो निओ प्लस में ज्यादा कैपेसिटी वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बोलेरोे निओ की तरह बोलेरो निओ प्लस भी सिर्फ एक डीजल एसयूवी ही है। 

इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ सेल्टोस

Kia Seltos

कीमत

12.41 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर/टॉर्क

116 पीएस/250 एनएम

इस लिस्ट में किआ सेल्टोस एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें बेस वेरिएंट एचटीई से ही डीजल इंजन की चॉइस दी जा रही है। सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ 2 तरह के ट्रांसमिशन: 6 स्पीड आईएमटी और 6स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

किआ सेल्टोस में 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा, और लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कॉलिजन वॉर्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। 

तो ये थी भारत में उपलब्ध 10 सबसे अफोर्डेबल डीजल कारें। इनमें से आपको कौनसी है पसंद?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience