• English
  • Login / Register

म​हिंद्रा थार के इस भीमकाय प्रीरनर कॉन्सेप्ट की तस्वीरें देखें जिसमें दिया गया है पावरफुल वी8 इंजन

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2021 12:31 pm । भानुमहिंद्रा थार

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

इसमें कोई शक नहीं कि महिंद्रा थार देश की सबसे गुड लुकिंग कारों में से एक है। इसकी स्टाइलिंग काफी यूनीक है और इसमें कैसे भी रास्तों पर चलने का दमखम भी है। मगर  ऑफ रोडिंग कारों के शौकीन लोगों को और डिजिटल आर्टिस्ट के लिए ये एक ऐसी अफोर्डेबल  ऑफ रोडर है जिसे कई तरह से मॉडिफाय करके कैसा भी रूप दिया जा सकता है। विष्णु सुरेश नाम के आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज Zephyr Designs थार का एक प्री रनर कॉन्सेप्ट पोस्ट किया है। यदि थार को असल में इस तरह से मॉडिफाय कराया जाए तो ये काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। 

इस कॉन्सेप्ट को देखें तो आसानी से बताया जा सकता है कि इसमें कौनसे पार्ट स्टॉक कंडीशन वाले हैं और कौनसे पार्ट्स मॉडिफिकेशन के लिए काम में लिए गए हैं। थार के साथ कस्टम  ऑफ रोड बॉडी लिफ्ट किट की पेशकश की जाती है जिसमें नए सस्पेंशन कंपोनेंट्स और एक्सल दिए जाते हैं जिनकी मदद से इसके स्टांस को चौड़ा किया जा सकता है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ओरिजनल मॉडल से ज्यादा अच्छा हो जाता है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में  ऑफ रोडिंग फ्रंट बंपर और बुल बार भी दी गई है जिसमें एलईडी  ऑक्सिलरी लैंप्स लगे हैं। विंडशील्ड के टॉप ​हिस्से में 8  ऑक्सिलरी लैंप्स लगे हैं जो रात में शानदार रोशनी देते हैं। 

बता दें कि ऐसा मॉडिफिकेशन कराना काफी ज्यादा खर्चीला साबित हो सकता है। इस कॉन्सेप्ट में फ्रंट सीट के पीछे बड़ा सा रेडिएटर भी नजर आ रहा है जहां दो इलेक्ट्रिक फैन भी दिए गए हैं। 

थार के नए मॉडल में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम (एमटी) है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है। दोनों पावरट्रेन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। मगर इस कॉन्सेप्ट में पावरफुल वी8 इंजन दिया गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि इस कॉन्सेप्ट में जो विशालकाय रेडिएटर दिए गए हैं वो एक तरह से  ऑक्सिलरी कूलिंग सिस्टम है जो थार को ठंडा रखने के काम में आएंगे। 

आपको ये मॉडिफिकेशन कैसा लगा कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience