Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति स्विफ्ट की बुकिंग हुई शुरूः मई में होगी लॉन्च, जानिए संभावित प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां

संशोधित: अप्रैल 17, 2024 06:13 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट

नई स्विफ्ट कार की प्राइस 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट को मई 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति लोगों का रूझान देखते हुए कुछ मारुति एरीना डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप नई मारुति स्विफ्ट कार को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः

अपडेट डिजाइन

2024 स्विफ्ट अपडेट डिजाइन के साथ आएगी। इसमें नई ग्रिल, पतली एलईडी डीआरएल, पतले बंपर, नए स्टाइलिश 16-इंच अलॉय व्हील, अपडेट टेललाइटें, और स्पोर्टी रियर बंपर मिलेगा।

नई स्विफ्ट में ट्रेडिशनल डोर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स मिलेंगे, जबकि मौजूदा मॉडल में रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर माउंट किया गया है।

केबिन की बात करें तो इसका डैशबोर्ड फ्रॉन्क्स और बलेनो से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें स्पोर्टी ब्लैक/ग्रे केबिन थीम मिलेगी।

ज्यादा फीचर

नई स्विफ्ट गाड़ी में मारुति 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे कुछ नए फीचर दे सकती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल की तरह क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलना भी जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं फ्रॉन्क्स वाले ये 5 फीचर, जल्द होगी लॉन्च

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। मारुति इसमें 360 डिग्री कैमरा फीचर भी दे सकती है।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई स्विफ्ट गाड़ी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है, लेकिन ये भारत में मिलने की संभावनाएं नहीं है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन

मौजूदा स्विफ्ट की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

नई मारुति स्विफ्ट कार को मई में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो ट्राइबर से भी रहेगी।

नोटः 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग केवल कुछ शहरों में चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हुई है। ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति एरीना शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 700 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

D
dia
Apr 18, 2024, 11:12:22 AM

I think it's not hybrid. Hybrid's range is above 10 lakhs

M
manoj raoot
Apr 17, 2024, 11:26:37 PM

Whether the SWIFT model to be launched is HYBRID or not?

N
narasimha swamy
Apr 17, 2024, 7:32:39 PM

What would be the onroad price

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत