• English
  • Login / Register

टाटा पंच से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2021 12:30 pm । सोनूटाटा पंच

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच के इंजन, ट्रांसमिशन और सभी फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।

Tata Punch

  • पंच एसयूवी चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में मिलेगी।
  • इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, बॉडी क्लेडिंग, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल, 90 डिग्री ओपनिंग डोर और एसयूवी जैसा लेआउट दिया गया है।
  • इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इस गाड़ी में 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • पंच कार की लंबाई 3840 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर होगी।

टाटा की एंट्री लेवल माइक्रो एसयूवी कार पंच से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और बाकी सभी फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। इस अपकमिंग कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह माइक्रो एसयूवी चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में मिलेगी।

वेरिएंट

ट्रांसमिशन

प्योर

मैनुअल

एडवेंचर

एमटी, एएमटी

अकंप्लीश्ड

एमटी, एएमटी

क्रिएटिव

एमटी, एएमटी

टाटा पंच को बॉक्सी स्टांस दिया गया है। इसके डिजाइन में कुछ एलिमेंट्स कंपनी की दूसरी कारों से लिए गए हैं। इसमें हैरियर की तरह स्प्लिट हेडलैंप और नेक्सन जैसी ग्लोस ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसके बंपर पर डबल प्लास्टिक क्लेडिंग का इस्तेमाल हुआ है।

साइड में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, अल्ट्रोज वाला 90 डिग्री ओपनिंग डोर, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और रूफ रेल्स के साथ रेक्ड रूफलाइन दी गई है। इसका पीछे वाला डिजाइन नेक्सन से इंस्पायर्ड है जहां इसी की तरह ट्राय-एरो टेललाइटें और टेलगेट दिया गया है।

इसके केबिन में ड्यूल-टोन डार्क ग्रे और आईवरी थीम दी गई है। इसमें फ्री-फ्लोटिंग 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अल्ट्रोज वाला 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। 

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस अपकमिंग टाटा कार में ड्यूल फ्रंट एरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, कॉर्नरिंग कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

साइज

लंबाई

3840 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1635 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

187 मिलीमीटर

माइक्रो एसयूवी पंच की लंबाई 3840 मिलीमीटर, चौड़ाई 1635 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीसरेंस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 187 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस और वाटर वेडिंग कैपेसिटी क्रमशः 366 लीटर और 370 मिलीमीटर है।

टाटा पंच में टियागो और अल्ट्रोज वाला 86पीएस/113 एनएम 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके अलावा इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और टेरेन प्रो मैनेजमेंट (केवल एएमटी में) भी दिया गया है। भविष्य में कंपनी इसमें अल्ट्रोज वाला 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी जोड़ सकती है।

भारत में टाटा पंच की प्राइस 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस छोटी एसयूवी कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से भी रहेगी।

यह भी पढ़ें : टाटा पंच के इंटीरियर से उठा पर्दा, मिलेंगे ये टॉप 7 फीचर्स

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience