टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कल होगी लॉन्च, महिंद्रा केयूवी100 और मारुति इग्निस को देगी टक्कर

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2021 04:51 pm । सोनूटाटा पंच

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कार भारत में कल यानी 18 अक्टूबर को लॉन्च होगी। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है जहां से इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यहां देखिए इस कार में क्या कुछ खास मिलेगाः-

इंजन स्पेसिफिकेशनः-

पंच एसयूवी में टियागो और अल्ट्रोज वाला 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। खराब रास्तों पर बेहतर कंट्रोल के लिए इस माइक्रो एसयूवी कार में ट्रेक्शन प्रो मोड दिया जाएगा, हालांकि यह फीचर केवल एएमटी वेरिएंट्स में मिलेगा।

वेरिएंट्स

पंच कार चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में मिलेगी। इस हिसाब से इसकी वेरिएंट लिस्ट टाटा की कारों से अलग होगी। टाटा अक्सर अपनी कारों में एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट्स का ऑप्शन देती है।

वेरिएंट

ट्रांसमिशन

प्योर

मैनुअल

एडवेंचर

एमटी, एएमटी

अंपकलीश्ड

एमटी, एएमटी

क्रिएटिव

एमटी, एएमटी

टाटा पंच वेरिएंट वाइज फीचर लिस्टः-

प्योर

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • फ्रंट पावर विंडो
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • 90 डिग्री ओपनिंग डोर
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

एडवेंचर (प्योर वेरिएंट वाले फीचर के अलावा)

  • ऑडियो सिस्टम
  • चार स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • ऑल पावर विंडो
  • फोलो-मी-होम हेडलैंप
  • एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम
  • की-लेस एंट्री
  • फुल व्हील कवर

अकंप्लीश्ड (एडवेंचर वाले फीचर्स के अलावा)

  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • एलईडी टेललैंप
  • फ्रंट फॉग लैंप
  • स्टाइलिश कवर के साथ 15 इंच व्हील
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • क्रूज कंट्रोल
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ट्रेक्शन मोड (केवल एएमटी)

क्रिएटिव (अकंप्लीश्ड वाले फीचर के अलावा)

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • 16 इंच अलॉय व्हील
  • रूफ रेल्स
  • 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप और वाइपर
  • ऑटोमेटिक एसी
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • वाशर के साथ रियर वाइपर
  • रियर डिफॉगर
  • पडल लैंप्स

सेफ्टी रेटिंग 

टाटा पच भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इस गाड़ी को ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 और अल्ट्रोल से ज्यादा सुरक्षित बताई गई है।

साइज

लंबाई

3840 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1635 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

187 मिलीमीटर

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

कलर ऑप्शन

प्योर

ओर्कस व्हाइट और डायटोना ग्रे

एडवेंचर

ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज और ट्रोपिकल मिस्ट

अकंप्लीश्ड

ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज, ट्रोपिकल मिस्ट और मेटेओर ब्रोंज

क्रिएटिव

ब्लैक रूफ के साथ- ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज, ट्रोपिकल मिस्ट और मेटेओर ब्रोंज

व्हाइट रूफ के साथ - टोरंडो ब्लू और केलेस्पो रेड (एक्सक्लूसिव)

प्राइस और कंपेरिजन

भारत में टाटा पंच की प्राइस 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, मारुति इग्निस, मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jitesh panda
Oct 17, 2021, 5:21:28 PM

The news is useless

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा पंच

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience