टाटा टिगॉर व्हाइट-ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में हुई लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 17, 2022 05:22 pm । सोनू । टाटा टिगॉर
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
टाटा टिगॉर अब नए ओपल व्हाइट एक्टीरियर और ब्लैक रूफ कलर कॉम्बिनेशन में भी लॉन्च हो गई है। यह इसका सेकंड ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन है, इससे पहले इसमें ड्यूल शेड के रूप में ब्लैक रूफ के साथ मैग्नाइट रेड एक्सटीरियर मिलता था।
इन दो ड्यूल-टोन कलर शेड के अलावा टिगॉर तीन मोनोटोन कलर ऑप्शनः डीप रेड, अरिजोना ब्लू और डायटोना ग्रे में भी उपलब्ध है। सेगमेंट में टिगॉर इकलौती कार है जिसमें ब्लैक रूफ का ऑप्शन मिलता है।
इस सेडान कार की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
टाटा टिगॉर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट 73पीएस/95एनएम है। हाल ही में टाटा ने टिगॉर का नया बेस सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है जिससे इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदना काफी सस्ता हो गया है।
यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने फोर्ड के गुजरात प्लांट का किया अधिग्रहण
टाटा टिगॉर की प्राइस 6 लाख से 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस टाटा कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है।
यह भी देखें : टाटा टिगॉर ऑन रोड प्राइस