• English
  • Login / Register

तीन महीने तक पहुंची टाटा टियागो की वेटिंग, बुकिंग 23 हजार के पार

प्रकाशित: जुलाई 19, 2016 04:27 pm । alshaar

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

टाटा टियागो हैचबैक को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यही वजह है कि इसका वेटिंग पीरियड तीन महीने तक जा पहुंचा है। वेटिंग के अलावा बुकिंग में भी इज़ाफा हुआ है। बुकिंग का आंकड़ा 23,000 के पार पहुंच गया है। टियागो की कुल मांग में 80 फीसदी हिस्सा पेट्रोल वर्जन का है।

कार को मिल रही सफलता के आंकड़े बताते हैं कि टाटा ने टियागो के साथ बेहतर दांव खेला है। इसे कई एडवांस और कंफर्ट फीचर्स से लैस किया गया है। टियागो को टाटा की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 3.2 लाख रूपए है जो 5.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो, हुंडई ग्रैंड आई-10 और शेवरले बीट से है। कीमत के मामले में टियागो इन सभी कारों से सस्ती है।

वित्तीय वर्ष 2017 की पहली तिमाही में हुई बिक्री के मामले में टाटा ने तीसरी पोजिशन हासिल की है। जून महीने की बिक्री के आधार पर कंपनी ने हैचबैक सेगमेंट में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।

इस साल जून में टियागो की 4205 यूनिट बिकीं। पिछले दो सालों में टाटा की यह पहली कार है, जिसने 4000 यूनिट प्रति माह की बिक्री के आंकड़े को पार किया है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience