Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन जल्द होगा लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 12, 2022 09:17 am । सोनूटाटा टियागो एनआरजी

टियागो के इस क्रॉसओवर वर्जन में टियागो सीएनजी वाले सभी फीचर्स मिलेंगे।

  • टाटा ने नए टीजर से कंफर्म किया है कि वह जल्द टियागो एनआरजी का सीएनजी ऑप्शन उतारेगी।
  • इसमें टियागो आई-सीएनजी वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है।
  • सीएनजी मॉडल की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
  • इसकी बिक्री नवंबर के आखिर में शुरू हो सकती है।

टाटा मोटर्स की अगली सीएनजी कार टियागो एनआरजी होगी। कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, हालांकि इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टियागो एनआरजी सीएनजी नवंबर के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा की कारें हुईं महंगी, 30,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

टियागो एनआरजी सीएनजी में टियागो सीएनजी वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो सीएनजी मोड में 72पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। टाटा की आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी में डायरेक्ट सीएनजी स्टार्ट फीचर मिलता है जो टाटा की सीएनजी कारों का ट्रेडमार्क फीचर है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जल्द टाटा हैरियर का नया स्पेशल एडिशन हो सकता है लॉन्च

एनआरजी में स्पोर्टी बंपर और बॉडी क्लेडिंग दी गई है, जिससे ये रेगुलर टियायो से ज्यादा लंबी लगती है। इसके टेलगेट पर साटिन स्टिड प्लेट भी दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 15 इंच हापरकट अलॉय व्हील लगे हैं। एनआरजी में री-ट्यून ड्यूल पथ सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाकर 181 मिलीमीटर किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का आंकड़ा किया पार

टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो के फीचर लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। ऐसे में इसका सीएनजी वर्जन भी फीचर लोडेड होगा। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर मिलेंगे।

सीएनजी फिटेड टियागो एनआरजी की प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से करीब 80,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। रेगुलर टियागो एनआरजी की कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके सीएनजी मॉडल का कंपेरिजन मारुति वैगनआर और सेलेरियो से होगा।

यह भी देखेंः टाटा टियागो एनआरजी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1160 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो एनआरजी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत