टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में मिल सकते हैं सेगमेंट फर्स्ट टेरेन मोड, जल्द होगी लॉन्च
- 1K Views
- Write a कमेंट
-
टाटा पंच कंपनी की नई एंट्री लेवल एसयूवी कार होगी जिसकी लॉन्चिंग फिलहाल बाकी है।
-
कंपनी के लेटेस्ट टीज़र से संकेत मिले हैं कि इसकी फीचर लिस्ट में टेरेन मोड दिए जाएंगे।
-
टाटा पंच एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है, लेकिन इसमें अलग-अलग टेरेन मोड के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है।
-
इसमें अल्ट्रोज़ वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
-
भारत में पंच को फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
टाटा पंच कंपनी की नई एंट्री लेवल एसयूवी कार है जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा इस कार से जुड़े कई सारे टीज़र अब तक जारी कर चुकी है, लेकिन अब इसके लेटेस्ट टीज़र से संकेत मिले हैं कि इस माइक्रो एसयूवी में टेरेन मोड भी दिए जाएंगे।
टाटा पंच एसयूवी का टॉप वेरिएंट फीचर लोडेड हो सकता है। अब तक इस गाड़ी का केवल एक्सटीरियर ही सामने आया है, लेकिन इसके इंटीरियर को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिसके अनुसार इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्री-स्टेंडिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में टेरेन/ड्राइव मोड के लिए सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल भी दिया जा सकता है।
टाटा पंच फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी ऐसे में इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है जो अलग-अलग परिस्थितियों में व्हील स्लिप को इलेक्ट्रोनिकली लिमिट करने में मदद करेगा। इस एंट्री लेवल कार में दिए जाने वाले टेरेन मोड के साथ ईएससी फीचर भी मिल सकता है जो थ्रोटल रिस्पांस डालने पर हल्के फुल्के वेरिएशन लाएगा। टीज़र के अनुसार कंपनी इस कार के साथ तीन ड्राइव मोड पहला सिटी और हाइवे ड्राइविंग के लिए, दूसरा मिट्टी में स्पिरीटेड ड्राइविंग के लिए और तीसरा फिसलन और गीली सतहों को पार करने के लिए दे सकती है।
टाटा पंच केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। इसमें अल्ट्रोज़ वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया जाएगा जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। अनुमान है कि इसमें अल्ट्रोज़ वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 110 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
भारत में टाटा पंच की कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी अफोर्डेबल सब-4 मीटर एसयूवी कारों से भी होगा।
यह भी पढ़ें : मारुति स्विफ्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड, 25 लाख यूनिट बिक्री के आंकड़े को किया पार