• English
  • Login / Register

टाटा एचबीएक्स के इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 16, 2021 12:50 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

Tata HBX

  • टाटा अपनी एचबीएक्स कार को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

  • टेस्टिंग के दौरान इसके केबिन को देखा गया है। यह ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए मॉडल से मिलती-जुलती लगती है।

  • इसमें 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स,  क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, पुश इंजन स्टार्ट स्टॉप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंटर क्लस्टर जैसे फीचर दिए जाएंगे। 

  • सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,  एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और पार्किंग कैमरा दिए जाएंगे।

  • इसमें केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिल सकता है।   

टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी से ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठा था। भारत में इस कार को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, इससे पहले इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आईं हैं जिसके चलते इसकी कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। 

इस गाड़ी का केबिन ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस हुए मॉडल से मिलता जुलता लगता है। इसमें ऑडियो, टेलीफोन और क्रूज़ कंट्रोल स्विच के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अल्ट्रोज़ कार से प्रेरित सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7-इंच कलर्ड डिस्प्ले के साथ, फ्री-फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। 

Tata HBX 

अल्ट्रोज़ की तरह इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्ट सॉकेट और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टेस्टिंग मॉडल के केबिन पूरी तरह से ढका हुआ था, अनुमान है कि इसे ड्यूल-टोन थीम के साथ पेश किया जा सकता है। एचबीएक्स कार में अल्ट्रोज़ वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हो सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा फीचर दिया जा सकता है।

टाटा एचबीएक्स में केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन टाटा टियागो, टिगॉर और अल्ट्रोज़ में भी मिलता है। इसका पावर आउटपुट 86 पीएस और 113 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। टाटा अपनी इलेक्ट्रिक एचबीएक्स को भी भविष्य में लॉन्च कर सकती है।  

भारत में इस माइक्रो एसयूवी की प्राइस 5 लाख रुपए से 8 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। टाटा के पोर्टफोलियो में इसे नेक्सन व अल्ट्रोज़ के नीचे और टिगॉर के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 से होगा।

यह भी पढ़ें : अप्रैल में टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jimmy
May 26, 2021, 9:01:28 AM

The carrier is a odd look for this SUV

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience