टाटा नेक्सन में अब नहीं मिलेगा सिल्वर कलर का ऑप्शन
प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2021 02:27 pm । सोनू । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट में प्योर सिल्वर कलर का ऑप्शन मिलता था जिसे कंपनी ने अब बंद कर दिया है।
- नेक्सन एसयूवी अब पांच कलर ऑप्शनः ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ग्रे में मिलेगी।
- नेक्सन के सिल्वर कलर को बंद करने के अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
- इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है।
- टाटा नेक्सन की प्राइस 7.28 लाख से 13.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
टाटा मोटर्स ने नेक्सन के प्योर सिल्वर कलर ऑप्शन को बंद कर दिया है। यह कलर ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट के साथ मिलता था। अब नेक्सन पांच कलर शेडः एटलस ब्लैक, फोलिएज ग्रीन, केलग्रे व्हाइट, फ्लेम रेड और डायटोना ग्रे में उपलब्ध है।
कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि बंद किए गए कलर की जगह कंपनी दूसरे शेड का ऑप्शन देगी या नहीं। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
टाटा नेक्सन कार को इस साल कई बार अपडेट मिल चुके हैं। पहले कंपनी ने इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम से फिजिकल कंट्रोल्स हटाए। इसके बाद इसमें टेक्टोनिक ब्लू कलर शेड देना बंद हुआ। इसके अलावा नए डिजाइन अलॉय व्हील और ऑल-व्हील-ब्लैक डार्क एडिशन पेश किया गया।
नेक्सन में क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
नेक्सन में दो इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (110पीएस/260एनएम) मिलते हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है।
भारत में टाटा नेक्सन की प्राइस 7.28 लाख से 13.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, किया सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर से है।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस