• English
    • Login / Register

    टाटा ने बदला नेक्सन के अलॉय व्हील्स का डिजाइन, डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा अपडेटेड मॉडल

    प्रकाशित: मई 31, 2021 10:59 am । स्तुति

    • 1.5K Views
    • Write a कमेंट

    • टाटा नेक्सन में अलॉय व्हील्स पर 5-स्पोक डिज़ाइन दी गई है।  

    • इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट पहले वाली ही रखी गई है। इसमें सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।  

    • नई टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।  

    • भारत में टाटा नेक्सन कार की प्राइस 7.19 लाख रुपए से 12.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

    टाटा ने नेक्सन कार की अलॉय व्हील डिज़ाइन को 5-स्पोक पैटर्न से बदल दिया है। यह नई गाड़ी अब डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। बता दें कि यह डिज़ाइन नेक्सन के उन वेरिएंट्स में मिलेगी जो अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं। 

    इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट्स एक्सजेड+, एक्सजेड+ (एस) और एक्सजेड+ (ओ) में 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी ने इस गाड़ी में टेक्टोनिक ब्लू शेड को देना बंद कर दिया है। नए डिज़ाइन के व्हील्स के अलावा नेक्सन में पुराने वाले ही फीचर्स जैसे रेन सेंसिंग वाइपर्स, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम  मिलने जारी रहेंगे। 

    टाटा की इस 5-सीटर कार में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।  इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 260 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस मिलते हैं। 

    भारत में टाटा नेक्सन कार की प्राइस 7.19 लाख रुपए से 12.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर  से है।

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा लॉन्च करेगी थार एसयूवी का एक ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वर्जन,जानिए कब तक होगा लॉन्च

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience