अब ब्लू कलर में नहीं मिलेगी टाटा नेक्सन,कंपनी ने हटाया ऑप्शन
प्रकाशित: मई 25, 2021 03:34 pm । भानु । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- नेक्सन के सभी वेरिएंट में दिया जा रहा था टेक्टॉनिक ब्लू कलर का ऑप्शन
- अब केवल 5 कलर्स: ग्रीन,व्हाइट,रेड,सिल्वर और ग्रे का ही रखा गया है इसमें ऑप्शन
- 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की दी गई है इस कार में चॉइस
- 7.19 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है इसकी मौजूदा प्राइस
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर सब 4 मीटर एसयूवी नेक्सन की कलर चॉइस में से टेक्टॉनिक ब्लू का ऑप्शन अब बंद कर दिया है। पहले ये कलर इस कार के सभी वेरिएंट्स में दिया जा रहा था। यही कलर इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल में भी दिया गया था। नेक्सन अब 5 कलर: फॉलिएज ग्रीन,कैलगरी व्हाइट,फ्लेम रेड,प्योर सिल्वर और डेटोना ग्रे में उपलब्ध है।
कंपनी ने टेक्टॉनिक ब्लू कलर को बंद करते हुए इसकी जगह किसी दूसरे नए कलर को पेश नहीं किया है। हालांकि, टाटा टियागो में एरिजोना ब्लू कलर की चॉइस पेश की गई थी उसे शायद अब नेक्सन में भी दिया जा सकता है। ब्लू कलर को बंद करने के अलावा नेक्सन कार में दूसरा और कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इस कार में क्रूज कंट्रोल, रियर एसी के साथ ऑटो एसी,सनरूफ,रेन सेंसिंग वाइपर्स,एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ इजाफा, 16,000 रुपये तक बढ़े दाम
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) की चॉइस दी गई है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा रही है।
इस समय टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस कार का मुकाबला किआ सोनेट,निसान मैग्नाइट,रेनो काइगर,हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से है।