तस्वीरों के जरिए डालिए फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन के प्योर वेरिएंट पर एक नजर
नेक्सन फेसलिफ्ट के मिड वेरिएंट प्योर की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस में उपलब्ध है। हम तस्वीरों के जरिए इस गाड़ी के बेस वेरिएंट स्मार्ट की डिटेल साझा कर चुके हैं, अब इमेज गैलरी के जरिए इसके प्योर वेरिएंट पर डालते हैं एक नज़र:
एक्सटीरियर
फ्रंट
फेसलिफ्ट नेक्सन प्योर वेरिएंट का फ्रंट लुक टॉप वेरिएंट जैसा ही लगता है। आगे की तरफ इसमें टॉप वेरिएंट जैसी ही ग्रिल, एलईडी हेडलैंप डिज़ाइन और डीआरएल सेटअप मिलता है।
लेकिन, इसमें बंपर पर स्लिम स्किड प्लेट, बाय-फंक्शनल हेडलैंप्स और सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल का अभाव गया है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर इसमें व्हील आर्क दिए गए हैं, साथ ही इसमें डोर पर क्लैडिंग भी मिलती है। प्योर वेरिएंट में ओआरवीएम माउंटेड इंडिकेटर और रूफ रेल्स भी दी गई है, लेकिन इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स नहीं मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेगा खास
नेक्सन प्योर वेरिएंट में अलॉय व्हील्स नहीं दिए गए हैं, इसकी बजाए इसमें व्हील कवर के साथ स्टील व्हील्स मिलते हैं।
रियर
नेक्सन प्योर वेरिएंट की रियर प्रोफाइल फ्रंट की तरह ही टॉप वेरिएंट से काफी मिलती जुलती है। पीछे की तरफ इसमें टॉप वेरिएंट वाले ही एलईडी टेललैंप्स और बंपर डिज़ाइन दी गई है। मगर, इसमें कनेक्टेड टेललैंप एलिमेंट्स और बंपर पर स्किड प्लेट का अभाव है।
इंटीरियर
डैशबोर्ड
केबिन के अंदर इसमें डैशबोर्ड की डिज़ाइन सभी वेरिएंट्स में एक जैसी रखी गई है। नेक्सन कार के प्योर वेरिएंट में लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर स्मॉल 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मॉल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसमें टाटा का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जिसके बीच में बैकलिट डिस्प्ले के साथ टाटा लोगो दिया गया है।
फ्रंट सीट
2023 नेक्सन कार की फ्रंट सीटों की डिज़ाइन सभी वेरिएंट में एक जैसी रखी गई है, लेकिन प्योर वेरिएंट में लैदर अपहोल्स्ट्री नहीं मिलती है। इस वेरिएंट में सेंटर कंट्रोल पर मैनुअल हैंड ब्रेक और ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन इन 7 फीचर के मामले में किआ सोनेट से है बेहतर, डालिए एक नजर
प्योर एस वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ का ऑप्शन भी मिलता है।
रियर सीट
इसकी रियर सीटों की डिज़ाइन भी दूसरे वेरिएंट्स से मिलती जुलती है, लेकिन इसके प्योर वेरिएंट में सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है। पीछे की तरफ इसमें कप होल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और मिडल पैसेंजर हेडरेस्ट नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें रियर एसी वेंट्स जरूर मिलते हैं।
कीमत व कंपेरिजन
नई टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसके प्योर वेरिएंट की प्राइस 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सेगमेंट में फेसलिफ्ट नेक्सन का मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस
टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें
Nexon is a very nice car,along with mileage and engineering wise too.