2023 ट ाटा नेक्सन इन 7 फीचर के मामले में किआ सोनेट से है बेहतर, डालिए एक नजर
संशोधित: सितंबर 19, 2023 11:34 am | स्तुति | टाटा नेक्सन
- 860 Views
- Write a कमेंट
यह दोनों सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें फीचर लोडेड हैं, लेकिन नेक्सन फेसलिफ्ट में सोनेट के मुकाबले सात अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी को नए स्टाइल व फीचर अपडेट्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए ट्रांसमिशन ऑप्शंस (7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन समेत) भी शामिल किए गए हैं। सेगमेंट में टाटा की इस कार का मुकाबला किआ सोनेट से है, जिसमें कई सारे प्रीमियम फीचर और पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर का अभाव है जिसे नई नेक्सन में दिया गया है। 2023 टाटा नेक्सन में किआ सोनेट के मुकाबले कौनसे 7 अतिरिक्त फीचर मिलते हैं इस पर डालेंगे एक नज़र:
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
2023 टाटा नेक्सन में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि किआ सोनेट में 4.2-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
सोनेट कार की एमआईडी एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप इन्फॉर्मेशन और टायर प्रेशर जैसे डाटा को डिस्प्ले करती है। जबकि, नेक्सन की एमआईडी यूनिट ना सिर्फ आकर्षक ग्राफ़िक्स के साथ डिटेल में जानकारी देती है, बल्कि कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के जरिए एप्पल मैप्स या गूगल मैप्स से नेविगेशन को सिंक करने में मदद करती है। इसमें मैप स्क्रीन सीधे ड्राइवर डिस्प्ले पर दिखाती है।
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा
नई नेक्सन कार में किआ सोनेट के मुकाबले मिलने वाला दूसरा अतिरिक्त फीचर 360-डिग्री कैमरा है। हालांकि, नेक्सन पहली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार नहीं है जिसमें यह फीचर (निसान मैग्नाइट में भी मिलता है) दिया गया है, लेकिन इसमें यह फीचर ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ मिलता है। यह फीचर टर्न सिग्नल्स के साथ मिलकर काम करता है और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर नज़र आता है।
यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा के मुकाबले नई टाटा नेक्सन में मिलेगा इन 5 फीचर्स का एडवांटेज, 14 सितंबर को होगी लॉन्च
हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
टाटा नेक्सन एसयूवी में ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों सीटों पर हाइट एडजस्टमेंट फंक्शन मिलता है, जबकि किआ सोनेट में केवल हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट ही दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सोनेट में पावर्ड ड्राइवर सीट फीचर भी मिलता है जो नई नेक्सन में नहीं दिया गया है।
ज्यादा स्पीकर
किआ सोनेट में ब्रांडेड 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जबकि 2023 नेक्सन में ब्रांडेड जेबीएल ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिसके तहत 4 स्पीकर, 4 ट्वीटर और सबवूफर मिलते हैं।
रेन सेंसिंग वाइपर
2023 टाटा नेक्सन में रेन सेंसिंग वाइपर फीचर को प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से लिया गया है। हालांकि, सोनेट में यह फीचर नहीं मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नई नेक्सन में रियर वाइपर को स्पॉइलर के नीचे की तरफ छिपा कर पोज़िशन किया गया है, जबकि सोनेट एसयूवी में रियर वाइपर रियर ग्लास पर बूटलिड के ऊपर साफ तौर पर नज़र आता है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन इन 7 फीचर के मामले में हुंडई वेन्यू से है बेहतर, डालिए एक नजर
छह एयरबैग स्टैंडर्ड
किआ सोनेट कार में छह एयरबैग लॉन्चिंग के दौरान केवल टॉप वेरिएंट में ही दिए गए थे, लेकिन अब इसमें केवल चार एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं, टाटा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में पहले केवल ड्यूल-फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते थे, जब इस गाड़ी ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी, लेकिन अब नए अपडेट के साथ इसके सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।
डीजल इंजन के साथ प्रोपर मैनुअल गियरबॉक्स
किआ सोनेट सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) गियरबॉक्स मिलता है। जबकि, नेक्सन एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ज्यादा फैमिलियर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। किआ सोनेट एसयूवी में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
प्राइस
2023 टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) के बीच रखी गई है, जबकि किआ सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। इन दोनों एसयूवी कारों का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs किआ सोनेट Vs मारुति ब्रेजा Vs महिंद्रा एक्सयूवी300: प्राइस कंपेरिजन
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि किआ मोटर्स फिलहाल फेसलिफ्ट सोनेट की टेस्टिंग कर रही है। भारत में नई सोनेट को 2024 तक उतारा जा सकता है। नया अपडेट मिलने से यह गाड़ी अपने मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस