मारुति ब्रेजा के मुकाबले नई टाटा नेक्सन में मिलेगा इन 5 फीचर्स का एडवांटेज, 14 सितंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 06, 2023 06:59 pm । भानु । टाटा नेक्सन
- 1K Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठ चुका है और इसमें दिए गए फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। नई टाटा नेक्सन के प्रमुख प्रतिद्वंदी के तौर पर मारुति ब्रेजा रहेगी और दोनों ही कारें अलग अलग समय पर सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें रही हैं। मारुति ब्रेजा को 2022 में अपडेट दिया गया था जिसमें अब ज्यादा फीचर्स मिलने लगे हैं मगर अब टाटा नेक्सन भी ज्यादा फीचर लोडेड हो चुकी है और इसमें मारुति की एसयूवी के मुकाबले कौनसे मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स इस बारे में आप जानेंगे आगे:
बड़ी टचस्क्रीन
नेक्सन के अपडेटेड मॉडल में हैरियर और सफारी वाला 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें दी गई नई डिस्प्ले काफी स्लिम है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। ब्रेजा में भी वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है मगर इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ही दिया गया है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
ब्रेजा के मुकाबले नई टाटा नेक्सन 2023 में नई 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर भी मिलेगा। इस यूनिट में टायर प्रेशर,मीडिया,ड्राइव इंफॉर्मेशन और कंपास जैसी सभी जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी। इस डिस्प्ले पर सारी नेविगेशन को भी देखा जा सकता है जो चीज पहले लग्जरी कारों में ही देखने को मिलती थी। दूसरी तरफ ब्रेजा में एनालॉग डायल्स के बीच में टीएफटी कलर डिस्प्ले का फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से 7 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स में लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है मगर नई नेक्सन की फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है। टाटा की इस एसयूवी के प्री फेसलिफ्ट मॉडल में भी ये फीचर दिया गया था मगर इसबार भी इसे शामिल किया गया है।
एयर क्लीनर
ब्रेजा के मुकाबले नई टाटा नेक्सन में एक और जो फीचर एडवांटेज मिलेगा वो है पीएम 2.5 एयर फिल्टर और प्योरिफायर। इंफोटेनमेंट सिस्टम में आप केबिन की एयर क्वालिटी को चैक कर सकेंगे।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
दोनों कारों की सेफ्टी फीचर लिस्ट काफी लंबी है जिनमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल है। मगर ब्रेजा में जो एक फीचर आपको नहीं मिलेगा वो है टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम। नेक्सन में ये फीचर दिया गया है और आप डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर टायरों का प्रैशर चैक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे कलर और इंजन ऑप्शन, जानिए यहां
वॉइस इनेबल्ड सनरूफ
आजकल एक फीचर जो कि एसयूवी कारों में कॉमन होता जा रहा है वो है सनरूफ और इन दोनों कारों में सिंगल पेन सनरूफ दी गई है। मगर ब्रेजा के मुकाबले नेक्सन में इस फीचर की खासियत ये है कि ये वॉइस कमांड के जरिए काम कर सकती है जिसमें बिना बटन दबाए सनरूफ को ओपन किया जा सकता है। ये ड्राइवर के लिए काफी काम का साबित होगा क्योंकि उनके हाथ तो हमेशा स्टीयरिंग व्हील्स पर रहते हैं और सनरूफ खोलने का काम पीछे बैठने वाले भी कर सकेंगे।
लॉन्च और मुकाबला
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 14 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से रहेगा।