• English
  • Login / Register

नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 06, 2023 01:58 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 167 Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड दिए जाएंगे, हालांकि इसके पावरट्रेन में मामूली बदलाव हो सकते हैं

Tata Nexon EV Facelift

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के फसेलिफ्ट मॉडल से कल पर्दा उठेगा। भारत में इस कार को आईसीई पावर्ड नेक्सन के साथ ही 14 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। क्या कुछ मिलेगा 2023 टाटा नेक्सन ईवी में खास, जानेंगे आगेः

नया नाम

टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक नई डिविजन बनाई है और अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ‘.ईवी’ नाम शामिल किया जा सकता है। ऐसे में नई नेक्सन इलेक्ट्रिक को ‘नेक्सन.ईवी’ नाम दिया जाएगा।

नया स्टाइल

Tata Nexon EV Facelift

नई नेक्सन इलेक्ट्रिक को नए डिजाइन लेआउट में पेश किया जाएगा और यह पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। देखने में यह नई नेक्सन जैसी होगी। टीजर में इसमें क्लोज्ड ग्रिल और नए कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।

फेसलिफ्ट नेक्सन की तरह इसमें भी स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और नए बंपर दिए जाएंगे। राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें लाइटिंग फंक्शन के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नया बंपर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन के केबिन में मिलेगा इन कलर थीम का ऑप्शन, डालिए एक नजर

नया केबिन

2023 Tata Nexon cabin

फेसलिफ्ट नेक्सन की तरह नई नेक्सन ईवी का केबिन भी पूरी तरह से नया होगा। इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री के साथ नए इंटीरियर शेड, और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे आईसीई पावर्ड नेक्सन से अलग दिखाएंगे।

नए फीचर

2023 Tata Nexon 360-degree camera

इसमें टच-इनेबल एसी कंट्रोल पेनल, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट अैर 9-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे नए फीचर शामिल किए जाएंगे। नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में पहले से 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो अब इसके अन्य वेरिएंट्स में भी दिया जाएगा।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। इसके अलवा नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन में मिलेंगे यह 10 नए फीचर, डालिए एक नजर

बैटरी पैक और रेंज

वर्तमान में नेक्सन ईवी प्राइम 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर तक है। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 453 किलोमीटर तक है।

नई नेक्सन ईवी के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है, हालांकि कंपनी इसकी परफॉर्मेंस और रेंज को पहले से बेहतर कर सकती है। साथ ही यह ज्यादा फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकती है।

संभावित कीमत

2023 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में नेक्सन ईवी की प्राइस 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400ईवी से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience