2023 टाटा नेक्सन में मिलेंगे यह 10 नए फीचर, डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 04, 2023 04:50 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन
- 344 Views
- Write a कमेंट
नई टाटा नेक्सन एसयूवी की फीचर लिस्ट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा शामिल है
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा चुका है। भारत में इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। टाटा की इस एसयूवी कार में कई नए डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। यहां हमनें 2023 नेक्सन एसयूवी में दिए गए 10 नए फीचर का जिक्र किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:
छह एयरबैग
नई नेक्सन कार में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और हिल-होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर भी मिलेंगे।
10.25-इंच टचस्क्रीन
टाटा ने नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे पहले टाटा हैरियर और सफारी कार में दिया था और इसके बाद इसे टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में शामिल किया गया था। अब कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट नेक्सन एसयूवी में भी शामिल कर दिया है। बता दें कि टाटा ने यह फीचर नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स क्रिएटिव और फियरलैस में ही शामिल किया है।
जेबीएल साउंड सिस्टम
नई टाटा नेक्सन कार में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ चार ट्वीटर और सबवूफर दिया गया है। टाटा यह फीचर केवल फुल लोडेड फियरलैस+ एस वेरिएंट (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस) के साथ दे रही है।
7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन
टाटा ने नई नेक्सन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल देने जारी रखे हैं। हालांकि, इसमें अब टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नया 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स किया गया है। नए डीसीटी गियरबॉक्स के अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की भी चॉइस मिलेगी।
ऑल-एलईडी लाइटिंग
टाटा ने नई नेक्सन कार में ऑल-एलईडी लाइटिंग दी है, जो टाटा की किसी कार में पहली बार दी गई है। इस नई एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है, जिसे वर्टिकल पोज़िशन किया गया है। इस गाड़ी में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट भी दी गई है।
क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच बेस्ड पैनल
इस एसयूवी कार के केबिन में सबसे बड़ा अपडेट ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए टच बेस्ड पैनल का किया गया है। यह फीचर इसमें क्रिएटिव वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। इसमें फैन स्पीड और टेम्प्रेचर के लिए अब भी फिज़िकल टॉगल स्विच दिए गए हैं।
360-डिग्री कैमरा
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसके केवल टॉप वेरिएंट्स क्रिएटिव और फियरलैस में ही शामिल किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर फीचर भी दिया है, लेकिन 360-डिग्री कैमरा की तरह ही यह फीचर भी इसमें केवल टॉप वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
नई टाटा नेक्सन एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल टॉप फियरलैस वेरिएंट में ही दिया गया है। यह लग्ज़री कारों की तरह मैप नेविगेशन को डिस्प्ले करने के भी काम आता है।
हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
नई नेक्सन कार में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें (दोनों साइड पर) दी गई है। ड्राइवर सीट पर मिलने वाला यह कंफर्ट फीचर इसमें एंट्री लेवल स्मार्ट वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट पहले से मिलती है।
फ्रंट पार्किंग सेंसर
नई नेक्सन एसयूवी में जुड़ने वाला नया सेफ्टी फीचर फ्रंट पार्किंग सेंसर है। ऊपर बताए गए कई नए फीचर की तरह ही यह सेफ्टी फीचर भी इसमें टॉप वेरिएंट्स क्रिएटिव और फियरलैस के साथ मिलेगा।
यह 10 नए फीचर्स हैं जिन्हें नई नेक्सन में शामिल किया गया है। हमनें नई नेक्सन कार की वेरिएंट वाइज़ फीचर स्टोरी भी कवर की है, जिससे आपको यह निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि इसका कौनसा वेरिएंट लेना चाहिए।
नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस