• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs किआ सोनेट Vs मारुति ब्रेजा Vs महिंद्रा एक्सयूवी300: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 02:11 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

सेगमेंट में टाटा नेक्सन एसयूवी में सबसे ज्यादा पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं

Tata Nexon facelift vs rivals

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 8.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार को कई सारे नए अपडेट दिए गए हैं। नए प्रीमियम फीचर और ज्यादा एडवांस सेफ्टी के साथ अब 2023 नेक्सन सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

कीमत के मोर्चे पर हमनें नई नेक्सन एसयूवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

पेट्रोल एमटी

नेक्सन 

वेन्यू 

सोनेट 

ब्रेजा 

एक्सयूवी300

स्मार्ट (5एमटी) - 8.10 लाख रुपये 

ई एमटी - 7.77 लाख रुपये 

एचटीई - 7.79 लाख रुपये 

एलएक्सआई - 8.29 लाख रुपये 

डब्ल्यू2 - 7.99 लाख रुपये 

स्मार्ट+ (5एमटी) - 9.10 लाख रुपये 

एस- 8.94 लाख रुपये 

एचटीके - 8.70 लाख रुपये 

 

डब्ल्यू4 - 8.67 लाख रुपये 

स्मार्ट+ एस (5एमटी) - 9.70 लाख रुपये 

 

 

 

डब्ल्यू4 टीजीडीआई - 9.31 लाख रुपये 

प्योर - 9.70 लाख रुपये 

एस (ओ) - 9.76 लाख रुपये 

एचटीके प्लस - 9.64 लाख रुपये 

वीएक्सआई - 9.64 लाख रुपये 

डब्ल्यू6 - 10 लाख रुपये 

प्योर एस - 10.20 लाख रुपये 

एस (ओ) टर्बो एमटी - - 10.33 लाख रुपये 

एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी - 10.49 लाख रुपये 

 

डब्ल्यू6 टीजीडीआई - 10.51 लाख रुपये 

क्रिएटिव- 11 लाख रुपये 

एसएक्स - 10.93 लाख रुपये 

 

जेडएक्सआई - 11.04 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव+ - 11.70 लाख रुपये 

 

एचटीएक्स टर्बो आईएमटी - 11.45 लाख रुपये 

 

डब्ल्यू8 - 11.51 लाख रुपये 

क्रिएटिव+ एस - 12.20 लाख रुपये 

 

 

 

डब्ल्यू8 टीजीडीआई - 12.01 लाख रुपये 

फियरलैस (पीआर) - 12.50 लाख रुपये 

एसएक्स (ओ) एमटी - 12.44 लाख रुपये 

एचटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी - 12.75 लाख रुपये 

जेडएक्सआई प्लस - 12.48 लाख रुपये 

डब्ल्यू8 (ओ) - 12.61 लाख रुपये 

फियरलैस एस (पीआर)/ फियरलैस + (पीआर) - 13 लाख रुपये 

 

जीटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी - 13.09 लाख रुपये 

 

डब्ल्यू8 (ओ) टीजीडीआई - 13.01 लाख रुपये 

फियरलैस + एस (पीआर)- 13.50 लाख रुपये 

 

 

 

 

Hyundai Venue

  • हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत सबसे कम है, जबकि मारुति ब्रेजा का एंट्री लेवल वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा है।
  • नेक्सन के टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत सेगमेंट की दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
  • टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन सभी कारों में से एक्सयूवी300 का टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे ज्यादा पावरफुल साबित होता है और यह 130 पीएस की पावर जनरेट करता है।

Maruti Brezza

  • मारुति ब्रेजा में सबसे बड़ा 1.5-लीटर इंजन दिया गया है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस काफी लो है। यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसके साथ सीएनजी का ऑप्शन (मैनुअल शिफ्टर के साथ) भी मिलता है।
  • 12 लाख रुपये (ऑन-रोड) के बजट में आप नेक्सन और एक्सयूवी300 जैसी कारों के कई सारे वेरिएंट चुन सकते हैं
  • नेक्सन एसयूवी के बेस वेरिएंट स्मार्ट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Kia Sonet

  • किआ सोनेट कार में टर्बो-आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) का ऑप्शन दिया गया है, जो इस सेगमेंट की किसी कार में मिलने वाला सबसे यूनीक फीचर है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के बेस स्मार्ट वेरिएंट पर एक नज़र

पेट्रोल-ऑटोमेटिक

नेक्सन 

वेन्यू 

सोनेट 

ब्रेजा 

एक्सयूवी300

क्रिएटिव एएमटी - 11.70 लाख रुपये 

एस (ओ) डीसीटी - 11.43 लाख रुपये 

एचटीएक्स टर्बो डीसीटी - 11.99 लाख रुपये 

वीएक्सआई एटी - 11.14 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव डीसीटी - 11.20 लाख रुपये 

 

 

 

 

क्रिएटिव + एएमटी - 12.40 लाख रुपये 

 

 

जेडएक्सआई एटी - 12.54 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव + डीसीटी / क्रिएटिव + एस एएमटी - 12.90 लाख रुपये 

 

 

 

 

क्रिएटिव + एस डीसीटी - 13.40 लाख रुपये 

एसएक्स (ओ) डीसीटी - 13.23 लाख रुपये 

 

 

डब्ल्यू8 (ओ) एएमटी - 13.31 लाख रुपये 

फियरलैस (पीआर) डीसीटी - 13.70 लाख रुपये 

 

जीटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी - 13.69 लाख रुपये 

जेडएक्सआई प्लस एटी - 13.98 लाख रुपये 

 

फियरलैस एस (पीआर) डीसीटी - 14.20 लाख रुपये 

 

एक्स-लाइन टर्बो डीसीटी - 13.89 लाख रुपये 

 

 

फियरलैस +(पीआर) डीसीटी - 14.20 लाख रुपये 

 

 

 

 

फियरलैस + S(पीआर) डीसीटी - 14.70 लाख रुपये 

 

 

 

 

  • नेक्सन सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें दो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि लोअर वेरिएंट के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
  • हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि मारुति ब्रेजा यहां इकलौती कार है जिसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है।
  • नेक्सन एसयूवी 9 ऑटोमेटिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद कारें 2 से 3 ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में आती है।
  • यहां एक्सयूवी300 का ऑटोमेटिक वेरिएंट सबसे ज्यादा सस्ता है, जबकि सोनेट कार का एंट्री लेवल ऑटोमेटिक ऑप्शन सबसे ज्यादा महंगा है।

डीजल - एमटी

नेक्सन 

वेन्यू 

सोनेट (आईएमटी) 

एक्सयूवी300

 

एस प्लस - 10.46 लाख रुपये 

एचटीई - 9.95 लाख रुपये 

डब्ल्यू4 - 10.21 लाख रुपये 

प्योर - 11 लाख रुपये 

 

एचटीके - 10.69 लाख रुपये 

डब्ल्यू6 - 11.01 लाख रुपये 

प्योर एस - 11.50 लाख रुपये 

 

एचटीके प्लस - 11.39 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव - 12.40 लाख रुपये 

एसएक्स - 12.20 लाख रुपये 

एचटीएक्स - 12.25 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव + - 13.10 लाख रुपये 

एसएक्स (ओ) - 13.19 लाख रुपये 

 

डब्ल्यू8 - 13.01 लाख रुपये 

क्रिएटिव + एस - 13.60 लाख रुपये 

 

एचटीएक्स प्लस - 13.55 लाख रुपये 

डब्ल्यू8 (ओ) - 13.93 लाख रुपये 

फियरलैस (पीआर) - 13.90 लाख रुपये 

 

जीटीएक्स प्लस - 13.89 लाख रुपये 

 

फियरलैस एस (पीआर)/ फियरलैस + (पीआर) - 14.40 लाख रुपये 

 

 

 

फियरलैस + एस (पीआर) - 14.90 लाख रुपये 

 

 

 

  • ब्रेजा में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया है, लेकिन नेक्सन और सेगमेंट की बाकी दूसरी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
  • सोनेट सबसे सस्ती डीजल सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है और फिर इसके बाद एक्सयूवी300 और वेन्यू सबसे सस्ती कारें हैं। सोनेट में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है, इसमें केवल आईएमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • इन सभी कारों में 1.5-डीजल इंजन दिया गया है जिनके पावर और टॉर्क फिगर भी एक दूसरे से मिलते जुलते हैं।

डीजल-एटी

नेक्सन 

सोनेट 

एक्सयूवी300

 

 

डब्ल्यू6 एएमटी - 12.31 लाख रुपये 

क्रिएटिव एएमटी - 13 लाख रुपये 

एचटीएक्स एटी - 13.05 लाख रुपये 

 

क्रिएटिव + एएमटी - 13.80 लाख रुपये 

 

 

क्रिएटिव + S एएमटी - 14.30 लाख रुपये 

 

 

फियरलैस (पीआर) - 14.60 लाख रुपये 

जीटीएक्स प्लस एटी - 14.69 लाख रुपये 

डब्ल्यू8 (ओ) एएमटी - 14.61 लाख रुपये 

फियरलैस एस (पीआर)/ फियरलैस + (पीआर) - 15 लाख रुपये 

एक्स-लाइन एटी - 14.89 लाख रुपये 

 

फियरलैस + एस (पीआर) - 15.50 लाख रुपये 

 

 

  • वेन्यू कार में डीजल-ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन नहीं दिया गया है, जबकि सेगमेंट की दूसरी कारों जैसे नेक्सन, सोनेट और एक्सयूवी300 में यह इंजन ऑप्शन जरूर मिलता है।

Mahindra XUV300

  • एक्सयूवी300 डब्ल्यू6 सबसे सस्ता डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन है, जबकि नेक्सन फियरलैस + एस वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा है।
  • नेक्सन और एसयूवी300 कार में एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि सोनेट एसयूवी में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

टाटा नेक्सन सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट अब मुकाबले में मौजूद कारों में मिलने वाले मॉडर्न फीचर्स से काफी मेल खाती है। वेन्यू कार में एडीएएस फीचर्स के अलावा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
आप इनमें से किस सब-4 मीटर एसयूवी को चुनने की प्लानिंग कर रहे हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience