• English
  • Login / Register

2024 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 03:46 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier facelift

  • टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इससे पहले सामने आई तस्वीरों में इस गाड़ी में नए अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स नज़र आए थे।
  • नई हैरियर कार के केबिन में नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, नई स्टीयरिंग व्हील और बड़ा टचस्क्रीन मिल सकता है।
  • इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • हैरियर एसयूवी में मौजूदा मॉडल वाला डीजल इंजन मिलना जारी रह सकता है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
  • 2024 टाटा हैरियर की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा हैरियर की प्राइस 15.20 लाख रुपये से 24.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट फिर से टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस बार यह एसयूवी अपने प्रोडक्शन के काफी करीब लग रही है, और इस अपकमिंग कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है।

तस्वीरों में क्या आया है नज़र?

हैरियर फेसलिफ्ट पूरी तरह से कवर से ढकी हुई नज़र आई है, लेकिन फिर भी हम इसकी फ्रंट प्रोफाइल की जानकारी हासिल करने में जरूर सक्षम हो सके। इस गाड़ी का फ्रंट लुक नई नेक्सन और नेक्सन ईवी से काफी मिलता जुलता लगता है, जिनमें पतली एलईडी डीआरएल (लाइटिंग एलिमेंट से कनेक्ट हो सकती है) और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप शामिल है। सामने आई नई तस्वीरों में इस अपडेटेड एसयूवी कार में वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन की गई एलईडी हेडलाइट्स की झलक भी नज़र आई है।

हालांकि, इस बार हमें इस एसयूवी कार की साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को नहीं मिली है, लेकिन इससे पहले सामने आई तस्वीरों से कंफर्म हो चुका है कि इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे।

केबिन अपडेट

Tata Harrier cabin

2024 टाटा हैरियर का केबिन एकदम नया होगा। अनुमान है कि केबिन के अंदर नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट और बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया सकता है। इससे पहले सामने आई तस्वीरों में इस कार में लैंड रोवर एसयूवी जैसा बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम भी नज़र आया था। अनुमान है कि यह टाटा नेक्सन ईवी के टॉप वेरिएंट में मिलने वाली 12.3-इंच यूनिट हो सकती है। इस अपकमिंग कार में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिल सकते हैं।

पेट्रोल इंजन

New 1.5-litre turbo-petrol engine

हैरियर फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ मैनुअल और डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।

इसके अलावा इस एसयूवी कार में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) भी मिलना जारी रह सकता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।

लॉन्च व कीमत

फेसलिफ्ट हैरियर को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नई हैरियर की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा हैरियर की प्राइस 15.20 लाख रुपये से 24.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में फेसलिफ्ट हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर, और जीप कंपास से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा व किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी रहेगी।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience