ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा की ये कारें हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट
टाटा ने कुछ स्पेशल एडिशन के अलावा सिएरा आईसीई और अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा के पवेलियन में टाटा हैरियर, टाटा सफारी, और टाटा नेक्सन ईवी जैसी एसयूवी कार के नए स्पेशल एडिशन को शोकेस किया गया है। इनके अलावा टाटा ने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन और सिएरा आईसीई को भी डिस्प्ले के लिए रखा है। यहां हम जानेंगे एक्सपो में टाटा ने कौनसी कारों को किया है शोकेस:
टाटा सिएरा आईसीई
टाटा सिएरा एक समय में कंपनी की आईकॉनिक कार रह चुकी है और ऑटो एक्सपो 2025 में इस नेमप्लेट की फिर से वापसी हुई है। सिएरा आईसीई को टाटा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है, हालांकि इसका बॉडी शेप पुरानी सिएरा जैसा रखा गया है और इसमें बड़ी एल्पाइन विंडो भी दी गई है। टाटा सिएरा आईसीई में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा ने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी में ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। टाटा हैरियर ईवी की प्राइस की घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है।
टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट
टाटा अविन्या को भी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है, लेकिन इस बार इसका ज्यादा विकसित वर्जन दिखाया गया है। हालांकि इसमें पुराने कॉन्सेप्ट वाले एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है, लेकिन इस बार इसे स्लोपिंग रूफलाइन के साथ अलग एसयूवी-कूपपे बॉडी स्टाइल दिया गया है। अविन्या कॉन्सेप्ट पर नई टाटा कार को तैयार किया जाएगा और इस पर बेस्ड पहली कार 2026 तक मार्केट में आ सकती है।
टाटा हैरियर, टाटा सफारी और नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन
टाटा ने नेक्सन ईवी, हैरियर, और सफारी एसयूवी का स्पेशल बांदीपुर एडिशन भी शोकेस किया है। इन नए एडिशन में नया बांदीपुर ब्रॉन्ज एक्सटीरियर और केबिन में खाकी ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। बांदीपुर एडिशन कर्नाटक के नेशनल पार्क को समर्पित है।
टाटा सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन
टाटा सफारी और हैरियर ईवी का स्टील्थ एडिशन भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है, जो एक तरह से इन एसयूवी का मैट ब्लैक एडिशन है। सफारी मैट एडिशन की ग्रिल, एयर डेम, और बंपर कोे ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि हैरियर ईवी में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
बोनस: टाटा कर्व नए शेड में पेश
टाटा ने कर्व एसयूवी-कूपे कार को नए निट्रो क्रिमसन कलर में भी शोकेस किया है, यह एक लाल कलर है जिसे पहले कर्व कॉन्सेप्ट वर्जन के साथ शोकेस किया गया था।
आपको इनमें से कौनसी टाटा कार ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताइए।