• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा कोडिएक में मिलते हैं ये 10 सिंपल लेकिन काम के फीचर, आप भी डालिए एक नजर

    प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025 07:33 pm । सोनू

    149 Views
    • Write a कमेंट

    अधिकांश सिंपल क्लेवर फीचर दोनों वेरिएंट स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन टॉप मॉडल के बूट में तीन अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं

    2025 स्कोडा कोडिएक भारत में सबसे नई एसयूवी कार में से है जो दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट (एलएंडके) में मिलती है। एडवांस्ड और कई मॉडर्न फीचर के अलावा कोडिएक में स्कोडा ने कुछ ऐसे सिंपल फीचर भी दिए हैं जो रोजाना की लाइफ को काफी आसान बनाते हैं। इन फीचर को सिंपल क्लेवर फीचर नाम दिया गया है। यहां हम न्यू कोडिएक के इन 10 फीचर के बारे में जानेंगे:

    डिस्प्ले क्लीनर

    कार में माइक्रोफाइबर कपड़े से रेप्ड एक डस्टर जैसी ईंट दी गई है जो बड़ी 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन को साफ रखने में काम आ सकती है। यह आपके रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से एक अच्छी चीज है क्योंकि डिस्प्ले पर इस्तेमाल करते समय धूल और दाग लग जाते हैं। डिस्प्ले क्लीनिंग लिक्विड इसके इस्तेमाल को और ज्यादा अच्छा बना सकता था, लेकिन यह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कोडिएक के साथ ही मिलता है।

    पार्किंग टिकट क्लिप

    यह छोटा फीचर ड्राइवर साइड ए-पिलर पर दिया गया है। यह क्लिप पार्किंग टिकट को सुरक्षित रखने में उपयोगी है। इससे टोल और पार्किंग एरिया में आपको टिकट ढूंढने में समय खराब नहीं करना पड़ता है। 

    छाते के लिए होल्डर

    प्रीमियम अनुभव की बात करें तो स्कोडा कोडिएक न्यू मॉडल में आपको एक छाता भी मिलता है, जिसे फ्रंट डोर पैनल में अंब्रेला होल्डर में रखा गया है और साथ ही एक ड्रेनेज सिस्टम भी दिया गया है। यह फीचर अचानक से बारिश आने पर आपके काफी काम का साबित होगा और आपको एक महंगी कार के मालिक होने का अहसास कराता है।

    कचरा पात्र

    स्कोडा ने कोडिएक 2025 मॉडल में आगे और पीछे वाले डोर पैनल पर कचरा पात्र भी दिया है जिसे हटाया जा सकता है। यह डिस्पोजेबल पैकेट छोटा-मोटा कचरा डालने के काम आता है जिससे सफर के दौरान केबिन के साथ-साथ सड़क भी साफ-सुथरी रहती है। यह फीचर लंबे सफर के दौरान काफी काम आएगा, खासकर जब आपके बच्चे चिप्स या चॉकलेट खा रहे हों।

    डोर ऐज प्रोटेक्टर

    डोर ऐज प्रोटेक्टर आमतौर पर लोग अपनी कार में बाहर से फिट करवाते हैं, जिन्हें स्कोडा ने नई कोडिएक में साथ में दिया है। साइड में लगे ये फाइबर स्ट्रैप दरवाजा खोलते समय अपने आप बाहर निकल जाते हैं जो आपकी कार और पास वाले व्हीकल को खरोंच से बचाते हैं, यह फीचर खासकर तंग पार्किंग स्पेस में काफी काम का साबित होता है।

    टेबल होल्डर

    2025 कोडिएक में पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर टेबल/मोबाइल होल्डर दिया गया है। ये होल्डर टेबलेट को सुरक्षित रखते हैं और यूजर को सही एंगल में व्यू मिलता है, जिससे सफर के दौरान पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए मनोरजंन की व्यवस्था बनी रहती है।

    बैग हूक

    बूट में बैग हूक के रूप में एक बेसिक लेकिन बहुत ही प्रेक्टिकल फीचर शामिल किया गया है। ये हूक ट्रिप के दौरान शॉपिंग बैग जैसे सॉफ्ट पार्सल को ड्राइविंग के साथ झटके लगने के बावजूद सुरक्षित रखते हैं। 

    ये सभी सात फीचर नई कोडिएक के दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, हालांकि अगले तीन वेरिएंट केवल टॉप मॉडल सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में ही मिलते हैं।

    डबल साइड बूट कार्पेट

    नई कोडिएक के बूट में बड़ा मैट दिया गया है जिसे दोनों तरफ से बिछा सकते हैं और इसे वॉश किया जा सकता है जिससे इस पर गंदे और गीले सामान को भी रखा जा सकता है, जिससे साफ-सफाई सुनिश्चित रहती है।

    फ्लैक्सीबल कार्गो एलिमेंट्स

    नई कोडिएक के बूट में एडजस्टेबल कार्गो एलिमेंट्स भी दिया गया है जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आपका सामान एक-दूसरे पर ना गिरें और खराब सड़क पर यह काफी काम का फीचर साबित होता है।

    बूट नेट

    कोडिएक के बूट में एक जालीदार कंपार्टमेंट दिया गया है जिसमें आप अपना छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं, जिससे आपका सामान व्यवस्थित रहता है और छोटे आइटम को ढूंढने में समय खराब नहीं होता है।

    यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience