• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन शोरूम पर पहुंचना शुरू, फोटो में देखिए इसमें क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025 08:11 pm । सोनू

    10 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन भारत में लॉन्च हुई है जिसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह टिग्वान का स्पोर्टी वर्जन है और अब यह डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इसकी डिलीवरी 23 अप्रैल से शुरू होगी। हाल ही में हमें एक डीलरशिप पर नई टिग्वान को नजदीक से देखने का मौका मिला, यहां फोटो में देखिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का कैसा लुक है:

    डिजाइन

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन छह कलर ऑप्शन: पर्सिमोन रेड मेटेलिक, ओरिक्स व्हाइट पर्ल, ऑयस्टर सिल्वर मेटेलिक, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटेलिक, नाइटशेड ब्लू मेटेलिक और ग्रेनेडिला ब्लैक मेटेलिक में उपलब्ध है। हमें डीलरशिप पर जो कार नजर आई वह ऑयस्टर सिल्वर मेटेलिक कलर में है। अगर आप इसके प्रत्येक कलर ऑप्शन को देखना चाहते हैं तो यहां ये स्टोरी देख सकते हैं

    न्यू टिग्वान आर-लाइन में ट्विन-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है जो एक पतले ग्लोसी ब्लैक पेनल से आपस में जुड़ी है, जिस पर एक एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और ‘आर’ बैजिंग दी गई है। बंपर पर डायमंड शेप मैश ग्रिल और नीचे की तरफ पूरी चौड़ाई पर एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है।

    साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील और व्हील आर्क के चारों ओर ग्लोसी ब्लैक क्लेडिंग दी गई है।

    इसके आगे वाले डोर पर एक्सक्लूसिव ‘आर’ बैजिंग भी दी गई है जो यह बताता है कि आप टिग्वान का स्पोर्टी वर्जन ड्राइव कर रहे हैं।

    पीछे की तरफ एसयूवी कार में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट के साथ 6 होरिजोंटल पिक्सल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं, जबकि बंपर पर आगे की तरह ग्लोसी ब्लैक डायमांड इनसर्ट और पूरी चौड़ाई तक एक पतला क्रोम एलिमेंट्स दिया गया है। 

    केबिन, फीचर और सेफ्टी

    टिग्वान आर-लाइन के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है। डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक एक ग्लोसी ब्लैक टच दिया गया है जिसमें एम्बिएंट लाइटिंग लगी है। इसमें फ्लैट-बॉटम 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

    इसकी फ्रंट सीट स्पोर्टी है, हालांकि इनमें केवल मैनुअल और आफ्टर एडजस्टमेंट मिलता है। सभी सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है जिस पर ब्लू कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। प्रत्येक सीट के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ पीछे वाले पैसेंजर के लिए एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है जिसमें कपहोल्डर भी मिलते हैं।

    फीचर लिस्ट की बात करें तो फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, दो वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ 3-जोन ऑटो एसी, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हीटिंग, मसाज और इलेक्ट्रिक लंबर सपोर्ट के साथ फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और कलर हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए टिग्वान आर-लाइन में 9 एयरबैग स्टैंडर्ड, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में पहले वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन इसका पावर थोड़ा बढ़ा है और माइलेज 0.03 किलोमीटर प्रति लीटर तक कम हुआ है।

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    204 पीएस (+14 पीएस)

    टॉर्क

    320 एनएम (पहले जितना)

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड डीसीटी*

    ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    सर्टिफाइड माइलेज

    12.58 किलोमीटर प्रति लीटर

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    प्राइस और कंपेरिजन

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है जो पहले वाले मॉडल से करीब 10 लाख रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। 2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और जीप कंपास से है। इसे ऑडी क्यू3, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी एंट्री लेवल लग्जरी कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    Volkswagen Tiguan R-Line पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience