• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, 14 अप्रैल 2025 को होगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 25, 2025 04:18 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टिग्वान 2025

    • 59 Views
    • Write a कमेंट

    फोक्सवैगन ने टिग्वान के स्पोर्टी वर्जन की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है और  भारत में इसे 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा

    Volkswagen Tiguan R-Line engine and colour options revealed

    • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 पीएस/320 एनएम) दिया जाएगा।

    • इस एसयूवी कार में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जा सकता है।

    • फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें ड्यूल टोन ऑप्शन मिलने की संभावनाएं कम है।

    • इसकी फीचर लिस्ट फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।

    • इसमें 6 एयरबैग, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

    • फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को न्यू जनरेशन अवतार में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी कार के स्पोर्टी वर्जन की ऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है। अब कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा कर दी है। यहां देखें इसकी पूरी डिटेल:

    इंजन ऑप्शन

    टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में 2-लीटर टीएसआई इंजन दिया जाएगा जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    204 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    7-स्पीड डीसीटी*

    ड्राइवट्रेन 

    ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्लूडी) 

    कलर ऑप्शन

    कंपनी ने टिग्वान आर-लाइन के साथ दिए जाने वाले छह कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा कर दी है जो इस प्रकार है:

    • ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट 

    Volkswagen Tiguan R-Line Oryx White Mother Of Pearl Effect

    • ओएस्टर सिल्वर मेटेलिक

    Volkswagen Tiguan R-Line Oyster Silver Metallic

    • परसिम्मोन रेड मेटेलिक

    Volkswagen Tiguan R-Line Persimmon Red Metallic

    • सिप्रेसियोनो ग्रीन मेटेलिक

    Volkswagen Tiguan R-Line Cipressiono Green Metallic

    • नाइटशेड ब्लू मेटेलिक

    Volkswagen Tiguan R-Line Nightshade Blue Metallic

    • ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मेटेलिक

    Volkswagen Tiguan R-Line Grenadilla Black Metallic

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 जून तक करा सकेंगे इंस्टॉल

    फीचर व सेफ्टी

    Volkswagen Tiguan R-Line touchscreen

    टिग्वान आर-लाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 12.9-इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें भी दी गई हैं। अनुमान है कि यह सभी फीचर भारतीय मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

    Volkswagen Tiguan R-Line rear

    भारत में टिग्वान आर-लाइन को 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। रेगुलर टिग्वान की तरह इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टिग्वान 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience