महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 जून तक करा सकेंगे इंस्टॉल
प्रकाशित: मार्च 25, 2025 01:13 pm । सोनू
- 70 Views
- Write a कमेंट
महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने अप्रैल 2019 से पहले बिकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई है
महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई है। जब अप्रैल 2019 से पहले बिकी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य की गई थी, तब परिवहन विभाग ने पहली डेडलाइन 31 मार्च दी थी, इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया और अब तीसरी बार इसे बढ़ाकर 30 जून 2025 किया गया है। एक ऑफिशियल पत्र के अनुसार परिवहन विभाग ने उम्मीद से कम वाहनों में एचएसआरपी इंस्टॉलेशन होने से इसकी समय सीमा तीसरी बार बढ़ाने का फैसला किया है।
अगर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां हमनें आपकी गाड़ी के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए जरूरी स्टेप बताए हैं।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक करें?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए महाराष्ट्र के निवासियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परिवहन विभाग ने राज्य के सभी आरटीओ को तीन जोन में बांटा है। कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके सही जोन चुन सकता है जहां से आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सही आरटीओ चुनने के बाद, कृपया आवश्यक जानकारी दें और अपनी पसंद की तारीख और समय पर अपने नजदीकी वेंडर के पास अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें पिछले चरण में सब्मिट की गई जानकारी जैसे फोन और व्हीकल नंबर, आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर मौजूद जानकारी से मैच होने चाहिए। हमनें हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट इंस्टॉल कराने की प्रोसेस को स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, और यदि आपको इस बारे में कोई कंफ्यूजन है जो आप यहां हमारी पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्राइस
मार्च की शुरूआत मे एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटमेंट के लिए निम्न कॉस्ट जारी की। इसके अलावा आप टू-व्हीलर के लिए 125 रुपये और कार के लिए 250 रुपये अतिरिक्त देकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को घर पर भी मंगवा सकते हैं।
व्हीकल टाइप |
कीमत (जीएसटी छोड़कर) |
टू-व्हीलर और ट्रैक्टर |
450 रुपये |
थ्री-व्हीलर |
500 रुपये |
लाइट मोटर व्हीकल/ पैसेंजर कार मीडियम कमर्शियल व्हीकल/ हैवी कमर्शियल व्हीकल और ट्रेलर/कॉम्बिनेशन |
745 रुपये |
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, जिसे आमतौर पर एचएसआरपी नाम से जाना जाता है, यह टेंपर-प्रूफ नंबर प्लेट है जिसे भारत सरकार ने व्हीकल में लगाना अनिवार्य किया है। ये प्लेट विशेष लॉक का उपयोग करके व्हीकल से जुड़ी होती हैं जिन्हें नंबर प्लेट हटाने के बाद दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता है। इन प्लेट में एक कोड उकेरा जाता है जिससे प्रत्येक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट यूनीक होती है। सरकार के अनुसार इन प्लेटों को वाहनों से संबंधित अपराधों को कम करने के लिए पेश किया गया।
क्या आपके मन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कोई प्रश्न है? हमें अपना सवाल नीचे कमेंट में बताए और हम अपनी पूरी क्षमता के साथ आपकी मदद करेंगे।