• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 02:10 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 55 Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन टाटा एसयूवी का दूसरा नेशनल पार्क एडिशन है। बांदीपुर नेशनल पार्क हाथियों और बाघों जैसे वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है

Tata Harrier Bandipur edition revealed at Bharat Mobility Global Expo 2025

  • नेक्सन काजिरंगा एडिशन के बाद नेक्सन ईवी बांदीपुर भी नेशनल पार्क को समर्पित है।

  • इसके फीचर हाइलाइट में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो सीएनजी, और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा नेक्सन ईवी का बांदीपुर एडिशन शोकेस किया गया है, जो काजिरंगा एडिशन के बाद नेशनल पार्क को समर्पित यह इस एसयूवी का दूसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है। बांदीपुर नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और बाघ व हाथियों के लिए प्रसिद्ध है। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन के साथ ही कंपनी ने टाटा हैरियर बांदीपुर और टाटा सफारी बांदीपुर एडिशन को भी शोकेस किया है। यहां देखिए नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन रेगुलर मॉडल से कितनी अलग है:

यूनिक एक्सटीरियर शेड

नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में नया एक्सटीरियर शेड दिया गया है और इसे कॉम्प्लिमेंट देते ब्लैक बंपर, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक एलिमेंट्स, और टेलगेट पर ब्लैक रूफ दी गई है। इसके फ्रंट फेंडर पर भी बांदीपुर बैजिंग दी गई है जिससे इस स्पेशल एडिशन एसयूवी को पहचानना आसान हो जाता है। इसका बाकी का डिजाइन रेगुलर टाटा नेक्सन ईवी जैसा है जिसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, हेडलाइट हाउसिंग, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल है।

बांदीपुर थीम पर बेस्ड इंटीरियर

नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में यूनिक कलर थीम और हेडरेस्ट पर ‘बांदीपुर’ ब्रांडिंग दी गई है। इसका डैशबोर्ड लेआउट और सेंटर कंसोल का डिजाइन रेगुलर नेक्सन ईवी जैसा ही है।

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience