टाटा हैरियर बांदीपुर एडिशन ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 02:49 pm । सोनू । टाटा हैरियर
- 142 Views
- Write a कमेंट
हैरियर बांदीपुर एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं जिनमें ब्लैक ओआरवीएम, अलॉय व्हील, और ‘हैरियर’ ब्रांडिंग शामिल है
-
यह हैरियर काजिरंगा एडिशन के बाद भारत के नेशनल पार्क को समर्पित इसका दूसरा एडिशन है।
-
एक्सटीरियर अपडेट में नया कलर शेड और फ्रंट फेंडर पर ब्रांडिंग शामिल है।
-
केबिन में ड्यूल-टोन थीम और अपहोल्स्ट्री दी गई है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स की स्टॉल पर कई कार को डिस्प्ले के लिए रखा गया है, जिनमें एसयूवी कार के बांदीपुर एडिशन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहे हैं। ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने टाटा हैरियर बांदीपुर एडिशन के साथ नेक्सन ईवी और सफारी बांदीपुर एडिशन को भी शोकेस किया है। हैरियर बांदीपुर एडिशन काजिरंगा एडिशन के बाद भारत के नेशनल पार्क को समर्पित इस एसयूवी का दूसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है। यहां देखिए हैरियर बांदीपुर नेशनल पार्क एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:
बांदीपुर नेशनल पार्क के बारे में
बांदीपुर नेशनल पार्क कर्नाटक के दक्षिणी भाग में स्थित है और यह दक्षिण एशिया में हाथियों को सबसे बड़ा निवास स्थान है। यह भारत में बाघों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र भी है। इस नेशनल पार्क में तेंदुए, सांभर और भालू सहित कई अन्य जंगली जानवर भी निवास करते हैं
एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट
काजिरंगा एडिशन की तरह टाटा ने हैरियर बांदीपुर एडिशन को नया गोल्डन पेंट दिया है। इसमें फ्रंट फेंडर पर नई ‘एलिफेंट’ ब्रांडिंग, और बॉडी कलर अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि ओआरवीएम और रूफ को ब्लैक फिनिश दी गई है। यहां तक कि पीछे की तरफ ‘हैरियर’ ब्रांडिंग को भी ब्लैक कलर में रखा गया है।