Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन एसयूवी की अब तक 6 लाख यूनिट बनकर हुई तैयार,2017 में हुई थी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 30, 2024 07:40 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 2017 में लॉन्च हुई थी टाटा नेक्सन जिसे 2020 में मिला था पहला बड़ा अपडेट
  • नेक्सन का इलेक्ट्रिक मॉडल भी है मौजूद
  • 2019 के मध्य तक इसने 1 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का छू लिया था आंकड़ा
  • दो साल में ही 2 से 5 लाख यूनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गया इसका प्रोडक्शन
  • सितंबर 2023 में नेक्सन और नेक्सन ईवी को मिले थे अपडेट

टाटा नेक्सन ने 6 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है। इसमें पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल टाटा नेक्सन ईवी दोनों के आंकड़े शामिल है। 2023 की शुरूआत में ही इसने 5 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन के आंकड़े को छू लिया था।

नेक्सन के प्रोडक्शन की हिस्ट्री पर डालिए एक नजर

2017 में टाटा नेक्सन को भारत में लॉन्च किया गया था और 6 महीने के भीतर ही इसे 25,000 यूनिट्स बुकिंग मिल चुकी थी। 2019 के मध्य तक नेक्सन की 1 लाख यूनिट्स बनकर तैयार हो चुकी थी।

2020 में नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया और तभी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी उतारा गया जो महीने दर महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई। 2021 से लेकर 2023 के बीच इसका 2 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन से 5 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन पहुंच गया। सितंबर 2023 में टाटा ने फिर से नेक्सन और नेक्सन ईवी के अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च किए।

पावरट्रेन

टाटा नेक्सन कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) का विकल्प रखा गया है। इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है।

नेक्सन इले​क्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 30 केडब्ल्यूएच (129 पीएस/215 एनएम) और 40.5 केडब्ल्यूएच (144 पीएस/215 एनएम) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 325 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है, जबकि 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 465 किलोमीटर की रेंज देता है।

फीचर्स

फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट की फीचर लोडेड कार बन गई है। 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक सनरूफ और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और मुकाबला

टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। टाटा नेक्सन कार का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है।दूसरी तरफ नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.74 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया के बीच है। टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से रहेगा और ये हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी का एक अफोर्डेबल विकल्प भी है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 623 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत