2023 टाटा हैरियर के एडवेंचर वेरिएंट में क्या मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
एडवेंचर वेरिएंट के तीन सब वेरिएंट्सः एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस ए और एडवेंचर प्लस डार्क एडिशन होंगे
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी 5 सीटर एसयूवी हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया है, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। इच्छुक ग्राहक 2023 टाटा हैरियर को 25,000 रुपये देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं।
टाटा ने इस एसयूवी कार के वेरिएंट नाम भी अपडेट किए हैं और अब ये चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, एडवेचर और फीयरलेस में मिलेगी। इस आर्टिकल में हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसके एडवेंचर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खासः
सबसे शुरुआत करते हैं इसके आगे वाले हिस्से से... नई टाटा हैरियर का एडवेंचर वेरिएंट आगे से देखने में टॉप मॉडल फीयरलेस जैसा ही दिखता है। इसमें बड़ी पैरोमेट्रिक ग्रिल और एयर डैम दिया गया है, और इन दोनों पर ही क्रोम फिनिश मिलती है। एयर डैम के नीचे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो स्मार्ट और प्योर वेरिएंट जैसी ही है। हालांकि यदि आप टॉप मॉडल फीयरलेस को चुनते हैं तो इसमें ब्लैक कलर की स्किड प्लेट मिलेगी।
हैरियर एडवेंचर में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और फॉलो मी होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइटें दी गई है। इसमें एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं जो इसे स्मार्ट वेरिएंट से अलग दिखाते हैं। अगर आप एडवेंचर प्लस वेरिएंट लेते हैं तो इसमें आपको ऑटोमेटिक हेडलाइट और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे। एडवेंचर प्लस का डार्क एडिशन मॉडल भी आएगा, जिसे ऑबेरोन ब्लैक एक्सटीरियर कलर में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर प्योर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
हैरियर एडवेंचर के साइड वाले हिस्से में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें साइड में ब्लैक ओआरवीएम, बॉडी कलर डोर हैंडल, साइड क्लेडिंग, और आगे वाले फेंडर पर ‘हैरियर’ नाम की बैजिंग भी दी गई है।
एडवेंचर प्लस वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील, जबकि एडवेंचर प्लस डार्क एडिशन में बड़े 19 इंच ब्लैक अलॉय व्हील और आगे वाले फेंडर पर ‘डार्क’ बैजिंग दी गई है।
नई टाटा हैरियर कार के एडवेंचर वेरिएंट में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। टाटा ने इस वेरिएंट में रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं, लेकिन इसमें पीछे की तरफ फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।
हैरियर एडवेंचर के केबिन में ड्यूल-टोन कलर (ब्लैक और टेन) थीम दी गई है। इसका डैशबोर्ड लेयर्ड लेआउट में है और सीटों पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि स्मार्ट और प्योर वेरिएंट में ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसमें लेदर चढ़ा हुआ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके बीच में लगी बैकलिक स्क्रीन पर टाटा का लोगो दिखाई देता है।
डार्क एडिशन नई हैरियर के एडवेंचर प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक केबिन मिलता है।
टाटा हैरियर एडवेंचर में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोर्मेशन सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम (4-स्पीकर और 2-ट्विटर) जैसे फीचर दिए गए हैं। हैरियर एडवेंचर में पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लंबर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डैशबोर्ड पर मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और वन-टच ड्राइवर साइड विंडो जैसे फीचर भी मिलते हैं जिनका इसके प्योर वेरिएंट में अभाव है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
हैरियर कार के एडवेंचर वेरिएंट में पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए सनशेड और कपहोल्डर के साथ आर्मरेस्ट दिए गए हैं। इसमें पहली और दूसरी रो में टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं। वहीं एडवेंचर प्लस वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, और वॉइस कमांड से ऑपरेट होने वाला पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
हैरियर एडवेंचर वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
एडवेंचर प्लस वेरिएंट में सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। एडवेंचर प्लस ए वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर ड्रॉसीनेस अलर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन
2023 हैरियर एसयूवी में 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस और 350एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (एडवेंचर वेरिएंट से) का विकल्प मिलेगा। नई हैरियर के एडवेंचर वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट) और तीन टेरेन मोड (नॉर्मल, रफ और वेट) दिए गए हैं।
एडवेंचर प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट में पडल शिफ्टर भी दिया गया है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
2023 टाटा हैरियर को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) से रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी होगी।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस
टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें
Tata itself is a proud name, we do not own a car, but having the Indian Manufacturer with lots of comfort n stylish looks and associated with Tata will make us proud, we will be a Tata family in future