2023 टाटा हैरियर प्योर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023 06:55 pm । सोनू । टाटा हैरियर
- 420 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर कार है। अब कंपनी ने टाटा हैरियर फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है और 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही फीचर और वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया है। यह चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस में मिलेगी। हम इसके बेस मॉडल की फोटो डीटेल्स पहले जारी कर चुके हैं, अब जानेंगे इसके प्योर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खासः
एक्सटीरियर
प्योर वेरिएंट देखने में बेस मॉडल स्मार्ट जैसा ही है। इसमें वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और ब्लैक ग्रिल दी गई है। हैरियर प्योर वेरिएंट में ब्लैक एयर डैम और बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें एलईडी फॉग लैंप्स का अभाव है, जबकि शार्क फिन एंटीना इसमें दिया गया है।
साइड से हैरियर का प्योर वेरिएंट बेस मॉडल स्मार्ट जैसा ही दिखता है। इसमें स्मार्ट वेरिएंट की तरह 5-स्पोक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर के नीचे वाले हिस्से में ‘हैरियर’ बैजिंग दी गई है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप, वाइपर और वाशर, और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें भी टेलगेट पर ‘हैरियर’ नाम की बैजिंग नए फॉन्ट में दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर फीयरलेस वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
केबिन
प्योर वेरिएंट का केबिन करीब-करीब स्मार्ट वेरिएंट जैसा ही है, लेकिन इसमें दो डिजिटल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट दोनों के लिए 10.25-इंच स्क्रीन) दी गई है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट वेरिएंट की तरह ही ड्यूल-टोन केबिन थीम (ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ), और टच-कंट्रोल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पेनल दिया गया है। इसमें ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स और इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, और 45वॉट टाइप-सी फास्ट चार्जर जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।
टॉप लाइन वेरिएंट्स में 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट, वॉइस एक्टिवेटेड ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉइस इनेबल पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
सेफ्टी
टाटा हैरियर के प्योर वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
हैरियर के टॉप लाइन वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड नी एयरबैग (कुल सात), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी मिलेंगे।
इंजन
नई टाटा हैरियर में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद रहेगा। प्योर वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। नई हैरियर का माइलेज भी पहले से बेहतर हुआ है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
हमारा मानना है कि 2023 टाटा हैरियर को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इस एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर से रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के टॉप लाइन वेरिएंट्स से भी रहेगी।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस