टाटा कार की प्राइस में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा
टाटा मोटर्स 2025 में दूसरी बार कार की कीमत बढ़ाने जा रही है, इससे पहले कंपनी ने जनवरी में गाड़ी के रेट बढ़ाए थे
टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है जो अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी अपनी सभी कार की प्राइस बढ़ाएगी जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स 3 महीने में दूसरी बार कार के दाम बढ़ाने जा रही है, इससे पहले जनवरी 2025 में रेट बढ़ाई गई थी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितने प्रतिशत दाम बढ़ेंगे, लेकिन कंपनी ने प्राइस बढ़ाने की वजह जरूर बताई है।
कार की कीमत बढ़ाने की वजह
लागत बढ़ने की वजह से टाटा मोटर्स ने ग्राहकों पर कार की कीमत बढ़ाने का भार डालने का निर्णय लिया है। कंपनी ने यह भी बताया कि मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। टाटा मोटर्स यह कदम उठाने वाली इकलौती कंपनी नहीं है, हाल ही में मारुति और किआ ने भी अप्रैल 2025 से अपनी कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।
वर्तमान में टाटा कार की प्राइस लिस्ट
मॉडल |
कीमत |
कर्व |
10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये |
कर्व ईवी |
17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये |
अल्ट्रोज |
6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये |
टियागो |
5 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये |
टियागो ईवी |
8 लाख रुपये से 11.14 लाख रुपये |
टिगोर |
6 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये |
टिगोर ईवी |
12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये |
पंच |
6 लाख रुपये से 10.32 लाख रुपये |
पंच ईवी |
10 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये |
नेक्सन |
8.89 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये |
नेक्सन ईवी |
12.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये |
हैरियर |
15 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये |
सफारी |
15.50 लाख रुपये से 27.25 लाख रुपये |
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2025 से मारुति कार की प्राइस में होगा इजाफा, 4 प्रतिशत तक बढ़ेगी कीमत
टाटा का फ्यूचर प्लान
टाटा मोटर्स की योजना इस साल कई नई कार लॉन्च करने की है जिनमें हैरियर का ईवी वर्जन और सिएरा की फिर से वापसी शामिल है। टाटा सिएरा का आईसीई और ईवी दोनों अवतार पेश किए जाएंगे। कंपनी अपनी कुछ मौजूदा कार जैसे पंच, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन भी साल के आखिर तक पेश कर सकती है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस