• English
  • Login / Register

फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा अल्ट्रोज़, साथ में मारुति बलेनो आरएस भी आई नजर

संशोधित: मई 03, 2019 01:11 pm | nikhil | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार अल्ट्रोज़ को देश के उत्तरी भाग में नज़र आई है। हालांकि इसे पूरी तरह से कवर किया गया था। अल्ट्रोज़ के साथ एक मारुति सुजुकी बलेनो आरएस थी, जो अल्ट्रोज़ के लिए एक बेंचमार्क के रूप में प्रतीत होती है।

Tata Altroz In Pics: Take A Closer Look At The Baleno-Rival

अल्ट्रोज़ टाटा की पहली प्रीमियम हैचबैक होगी। संभावना है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। अल्ट्रोज़ को टाटा के 45एक्स कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है, जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी ने 2019-जिनेवा मोटर शो में अल्ट्रोज़ को प्रदर्शित भी किया था। हाल ही में इसके प्रोडक्शन अवतार को भी देखा गया था।

सूत्रों की मानें तो, कुल्लू-मनाली हाईवे पर तीन अल्ट्रोज़ कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसका मतलब यह हो सकता है कि हाई-एल्टिट्यूड टेस्टिंग के लिए इन कारों को लेह ले जाया जा रहा हो। अल्ट्रोज़ के टेस्टिंग मॉडल के साथ एक बलेनो आरएस भी थी, संभवतः इसका उपयोग अल्ट्रोज़ के लिए एक बेंचमार्क कार के रूप में किया गया हो। 

बलेनो आरएस में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला यह इंजन 102 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, अल्ट्रोज़ को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिनमें से एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 5-स्पीड मैनुअल के साथ आएगा। यह इंजन 102 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इन आंकड़ों से साफ़ है कि बलेनो आरएस और अल्ट्रोज में सीधा मुकाबला होगा। 

1.2-लीटर टर्बो इंजन के अलावा, अल्ट्रोज़ में टियागो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टाटा नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिए जाने की संभवना है। दोनों इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध होंगे। टियागो में मिलने वाला यह 1.2-लीटर इंजन 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ 85पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद है कि लॉन्च के समय अल्ट्रोज़ बीएस-4 इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। हालांकि अप्रैल 2020 से पहले इसे बीएस-6 मानकों के अनुरूप अपडेट किया जाएगा। 

टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुमानित तौर पर अल्ट्रोज़ को 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए की प्राइस रेंज के बीच उतारा जा सकता है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में अल्ट्रोज़ कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज, फॉक्सवेगन पोलो से होगा। मुकाबले वाली इन कारों में से केवल बलेनो वर्तमान में बीएस-6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।  

यह भी पढ़ें: अब टाटा हैरियर में भी मिलेगा एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर

was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience