• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज़ का प्रोडक्शन मॉडल आया नज़र, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 22, 2020 02:06 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 221 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज (Altroz) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा मोटर्स इन दिनों प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ पर काम कर रही है। हाल ही में कार के प्रोडक्शन मॉडल की झलक कैमरे में हुई है। भारत में इसे जून 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Altroz In Pics: Take A Closer Look At The Baleno-Rival

कैमरे में कैद हुई टाटा अल्ट्रोज़ का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध मॉडल जैसा है। कार के फीचर भी अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलते-जुलते हैं। इस में आगे की तरफ ब्लैक कलर वाली हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। तस्वीरों में फॉग लैंप की झलक भी देखी जा सकती है, इस में कंपनी ने डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों को भी शामिल किया है। कैमरे में कैद हुई कार के व्हील, जिनेवा मोटर शो-2019 में पेश किए मॉडल से अलग हैं। जिनेवा मोटर शो में पेश की गई अल्ट्रोज़ में ड्यूल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील, सिल्वर हाइलाइटर के साथ दिए गए थे।

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज़ में कई जगह ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है, जो इस में प्रीमियम अहसास लाते हैं। कार के बाहरी शीशों, विंडो लाइन के नीचे और आगे वाली ग्रिल समेत कई जगह पर ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह टाटा की एंट्री लेवल कार होगी। यह कंपनी की पहली कार होगी जो नए मॉड्यूलर अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनेगी। इसकी साइज कुछ इस प्रकार है:

  • लंबाई: 3988 एमएम
  • चौड़ाई: 1754 एमएम
  • ऊंचाई: 1505 एमएम
  • व्हीलबेस: 2501 एमएम

Tata Altroz In Pics: Take A Closer Look At The Baleno-Rival

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इस में नेक्सन वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। नेक्सन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।

जिनेवा मोटर शो-2019 में पेश की गई अल्ट्रोज़ में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 102 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता था। यही इजंन नेक्सन में भी दिया गया है। नेक्सन में यह इंजन 8 पीएस की ज्यादा पावर और 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लैस है।

Tata Altroz In Pics: Take A Closer Look At The Baleno-Rival

चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली अल्ट्रोज़ में कम पावरफुल पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो टियागो हैचबैक की तरह 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। डीज़ल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। डीज़ल वेरिएंट में भी एएमटी का विकल्प दिया जा सकता है।

Tata Altroz In Pics: Take A Closer Look At The Baleno-Rival

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टाटा अल्ट्रोज़ में 7.0 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल और टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और स्पीड अर्ल्ट सिस्टम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। जिनेवा मोटर शो-2019 में पेश की गई अल्ट्रोज़ के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट कलर में रखा गया था, चर्चाएं हैं भारत आने वाली कार के केबिन में ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 5.5 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ से होगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience