टाटा लाएगी अल्ट्रोज़ पर बनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2019 11:25 am । सोनू

  • 180 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने जिनेवा मोटर शो-2019 में अल्ट्रोज़ और एच2एक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। ये दोनों कारें कंपनी के मॉड्यूलर अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनी हैं। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसी प्लेटफार्म पर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी तैयार करेगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।

टाटा मोटर्स के अनुसार इस प्लेफार्म पर छोटी हैचबैक से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेंज तक की कारें तैयार की जा सकती है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली कारों की लंबाई 3.6 मीटर से 4.3 मीटर के बीच होगी। इनकी चौड़ाई 1700 एमएम से लेकर 1800 एमएम के बीच होगी।

इस प्लेटफार्म पर बनने वाली कारों का व्हीलबेस 2444 एमएम से लेकर 2645 एमएम के बीच होगा। अगर कंपनी इस प्लेटफार्म पर कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार करती है, तो उसकी संभावित साइज कुछ प्रकार हो सकती है:-

  टाटा एसयूवी (संभावित) हुंडई क्रेटा निसान किक्स मारुति एस-क्रॉस
लंबाई 4300 एमएम से कम 4270 एमएम 4384 एमएम 4300 एमएम
चौड़ाई 1800 एमएम 1780 एमएम 1813 एमएम 1785 एमएम
व्हीलबेस 2645 एमएम 2590 एमएम 2673 एमएम 2600 एमएम

टाटा की नई एसयूवी की लंबाई एस-क्रॉस और हुंडई क्रेटा के आसपास हो सकती है। इसकी चौड़ाई निसान किक्स से कम होगी। व्हीलबेस के मामले में यह निसान किक्स के बाद दूसरे नंबर पर हो सकती है।

टाटा एसयूवी में नेक्सन का अपग्रेड 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। नेक्सन में यह इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। चर्चाएं हैं कि अपग्रेड करने के बाद यह महिन्द्रा के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के बराबर या इससे ज्यादा पावरफुल हो सकता है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 1.5 लीटर इंजन 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं मराज़ो में यह इंजन 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। चर्चाएं हैं कि इसे पेट्रोल वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में नेक्सन वाले 1.2 लीटर इंजन का अपग्रेड वर्जन दिया जा सकता है।

लॉन्च को लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर कंपनी वाकई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाती है, तो इसे भारत में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : हैरियर वाले प्लेटफार्म पर टाटा तैयार कर सकती है नई कूपे-एसयूवी/एमपीवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience