• English
  • Login / Register

भारत में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर विचार कर रही है स्कोडा-फोक्सवैगन:रिपोर्ट

संशोधित: मार्च 23, 2022 06:15 pm | स्तुति

  • 638 Views
  • Write a कमेंट

  • स्कोडा की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन नई ईवी कारों को लॉन्च करने की है। इन्हें प्रीमियम कार एन्याक आईवी के नीचे पोज़िशन किया जाएगा। 

  • इनमें से एक ईवी भारत में भी लॉन्च की जा सकती है, लेकिन यहां इसे 2025 से पहले नहीं उतारा जाएगा।  

  • स्कोडा अपनी इम्पोर्ट करके बेची जाने वाली एन्याक आईवी ईवी को भारत में इस साल में लॉन्च कर सकती है। 

  • स्कोडा के प्रतिद्व्न्दी ब्रांड मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा ने भी अपने ईवी प्लान्स की घोषणा कर दी है।  

नई रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा-फोक्सवैगन ऑटो ग्रुप भारतीय बाजार के लिए एक छोटी इलेक्ट्रिक कार को उतारने पर विचार कर रहा है। कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी जरूरतों को लेकर स्टडी कर रही है। यदि यह ईवी कार भारत आती भी है तो इसे 2025 से पहले लॉन्च शायद ही किया जायेगा।

हाल ही में आयोजित हुए स्कोडा के एक इवेंट में कंपनी के सीईओ थॉमस स्कैफर ने कन्फर्म करते हुए कहा है कि 2030 से पहले ब्रांड 3 छोटी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगा।  यह ईवी कारें एन्याक आईवी के नीचे पोज़िशन की जाएंगी और इनमें से एक ईवी को हैचबैक के तौर पर भी पोज़िशन किया जा सकता है। बता दें कि एन्याक आईवी स्कोडा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2020 में शुरू हुई थी।   

अनुमान है कि इन तीन ईवी में से किसी एक ईवी को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। चूंकि इन दिनों एसयूवी कारें सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं, ऐसे में स्कोडा भारत में स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च करती भी है तो यह बिलकुल भी आश्चर्य की बात नहीं होगी । कंपनी के सीईओ ने यह भी कन्फर्म किया है कि छोटी इलेक्ट्रिक कार फोक्सवैगन के एमईबी प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी।  

Skoda Enyaq iV EV Could Be Launched In India In 2022

स्कोडा 2025 के बाद ईवी फ़ैक्ट्री को सेटअप करने की भी योजना बना रही है। इसका मतलब यह है कि कंपनी अपनी नई ईवी कारों को भारत में ही तैयार करेगी जिसके चलते इनकी प्राइस भी ज्यादा  नहीं होगी। 

अनुमान है कि कंपनी एन्याक आईवी को भारत में इस साल तक लॉन्च कर सकती है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसे फुली इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा। यहां इसकी प्राइस 60 लाख रुपए के आसपास से शुरू होगी। इस गाड़ी की रेंज वेरिएंट अनुसार 510 किलोमीटर तक की हो सकती है।  एन्याक आईवी का मुकाबला वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा जिसकी बिक्री भारत में जल्द शुरू हो सकती है।  

Skoda Enyaq iV EV Could Be Launched In India In 2022

हाल ही में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने भी अपनी ईवी कारों के प्लान्स की घोषणा की थी। महिंद्रा अपनी नई ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को भारत में जुलाई में शोकेस करेगी, वहीं हुंडई की योजना 2028 तक छह ईवी कारों को लॉन्च करने की है। मारुति भी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। जबकि, टाटा 2025 तक भारत में अपनी 10 नई ईवी कारों को लॉन्च करेगी। 

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज़ में शाइनी गोल्ड कलर की चॉइस मिलेगी कौनसे वेरिएंट में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience