• English
    • Login / Register

    टाटा अल्ट्रोज़ में शाइनी गोल्ड कलर की चॉइस मिलेगी कौनसे वेरिएंट में, जानिए यहां

    संशोधित: मार्च 23, 2022 04:33 pm | भानु | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    • 806 Views
    • Write a कमेंट

    • 7 एक्सटीरियर शेड्स के ऑप्शंस दिए गए हैं अल्ट्रोज में 
    • फीचर लिस्ट में नहीं हुआ है कोई बदलाव
    • दो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के साथ उपलब्ध
    • 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम पैन इंडिया) है इसकी कीमत 

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में अल्ट्रोज के डीसीटी वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि कंपनी ने इन वेरिएंट्स में अल्ट्रोज के सबसे आकर्षक हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर की चॉइस नहीं दी है। इसके बजाए कंपनी ने इन नए ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में नए ओपेरा ब्लू कलर की चॉइस रखी है जो कि मैनुअल वेरिएंट्स में भी मिलेंगे। 

    इसके अलावा टाटा ने 'हार्बर ब्लू' नाम से एक और ब्लू कलर का ऑप्शन ​रखा है। हाई स्ट्रीट गोल्ड और इन दोनों ब्लू कलर्स के साथ साथ ये कार डाउनटाउन रेड,आर्केड ग्रे,अवेन्यु व्हाइट और कॉज्मो डार्क  (केवल डार्क एडिशन में) की चॉइस भी दी गई है। इस प्रीमियम हैचबैक की फीचर लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

    टाटा अल्ट्रोज में तीन तरह के इंजन ऑप्शंस: 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86पीएस/113एनएम),1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/140एनएम),और 1.5 लीटर डीजल (90पीएस/200एनएम) की चॉइस दी गई है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही नए 6 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। टाटा मोटर्स जल्द नेक्सन और ऑल्ट्रोज में दिए गए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दे सकती है। 

    यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में भी मिलेंगे काजीरंगा एडिशन वाले फीचर्स, कीमत में हुआ इजाफा

    टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम पैन इंडिया)है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा की इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो से है।

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience