Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इस बार कुशाक एसयूवी भी साथ में आई नजर

प्रकाशित: जून 24, 2024 06:34 pm । सोनूस्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी

अपकमिंग सकोडा एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट से रहेगा

  • स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को कुशाक और स्लाविया की तरह एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

  • इसमें चारों ओर एलईडी लाइट, और कोडिएक वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इसमें कुशाक जैसा स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्पले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसमें 1-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस / 178 एनएम) दिया जा सकता है।

  • भारत में इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को फिर से कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, हालांकि इस बार इसके साथ कुशाक एसयूवी भी नजर आई है जिससे इसके साइज और डिजाइन का एक आइडिया मिला है। इसे स्कोडा कुशाक और स्लाविया वाले एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। यहां देखिए टेस्ट मॉडल में क्या कुछ आया नजरः

क्या मिलेगा नया?

टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसे देखकर कहा जा सकता है कि इसमें कई डिजाइन एलिमेंट्स स्कोडा कुशाक एसयूवी वाले मिलेंगे। इसमें वर्टिकल स्लेट्स के साथ बटरफ्लाई ग्रिल दी जाएगी, कुछ ऐसी ही ग्रिल स्कोडा की दूसरी कारों में भी दी गई है। इसके अलावा इसमें इंडिकेटर के साथ स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दी गई है जिनमें एलईडी डीआरएल भी इंटीग्रेटेड है। हालांकि कुशाक से कंपेयर करें तो अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी के दोनों बंपर नए होंगे। इसमें एलईडी टेललाइट भी दी गई है जिसका डिजाइन कुशाक जैसा लग रहा है।

केबिन और फीचर

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में केबिन की झलक सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें कुशाक वाला 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), छह एयरबैग, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन

अपकमिंग स्कोडा एसयूवी में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को भारत में 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी रहेगी।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 386 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत