स्कोडा स्लाविया के डिजाइन स्केच हुए जारी, जल्द होंडा सिटी की टक्कर में होगी लॉन्च
स्कोडा स्लाविया से 18 नवंबर को पर्दा उठेगा और भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।
- इसकी फ्रंट ग्रिल कुशाक, ऑक्टाविया और सुपर्ब से मिलती-जुलती है।
- इसका ओवरऑल बॉडी लेआउट ऑक्टाविया जैसा है।
- इसका कंपेरिजन होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा।
- इसकी प्राइस 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
स्कोडा ने अपनी अपकमिंग सेडान कार स्लाविया का डिजाइन स्केच जारी कर दिया है। यह स्कोडा के इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान के तहत आने वाली कुशाक के बाद दूसरी कार होगी।
स्कोडा स्लाविया को कुशाक वाले एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस सेडान कार में स्कोडा की दूसरी कारों की तरह हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर होरिजोंटल हेडलैंप्स और एल शेप डीआरएल दिए गए हैं। इसके फेंडर पर स्कोडा बैजिंग और साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्कोडा नाम की ब्रांडिंग दी गई है। इसमें होरिजोंटल टेललैंप्स दिए गए हैं जो बूट लिड तक फेले हुए हैं।
स्कोडा स्लाविया का ओवरऑल डिजाइन लेआउट ऑक्टाविया जैसा है। स्केच में इसे लाइट ब्लू पेंट स्कीम में दिखाया गया है जो काफी अच्छा नजर आ रहा है। चर्चाएं हैं कि यह स्लाविया का हाइलाइट कलर हो सकता है। ऑक्टाविया में इससे मिलता-जुलता कलर शेड दिया गया है।
स्कोडा स्लाविया के प्रोटोटायप मॉडल को हम चलाकर देख चुके हैं। हमें दी गई कार को कंपनी ने पूरी तरह से कवर से ढ़का हुआ था ऐसे में इसके डिजाइन और फीचर की ज्यादा जानकारी हमारे हाथ नहीं लगी।
स्लाविया कार में कुशाक वाले इंजन ऑप्शन मिलेंगे। कुशाक एसयूवी में 1.0 लीटर (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर (150पीएस/250एनएम) टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
इस स्कोडा कार में कुशाक वाले कई फीचर मिलेंगे। इसमें कंपनी 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इसके अलावा इसमें कुशाक की तरह फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा।
स्कोडा ने रैपिड सेडान का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इसकी जगह आने वाली स्लाविया कार की प्राइस 10 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा।