• English
    • Login / Register

    स्कोडा ने रैपिड सेडान को किया बंद, जल्द इसकी जगह आएगी स्लाविया कार

    प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 08:09 pm । सोनू

    2K Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा रैपिड की जगह कंपनी जल्द इससे बड़ी और ज्यादा प्रीमियम कार उतारेगी।

    • स्कोडा ने रैपिड सेडान का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और अब यह डीलरशिप पर आखिरी स्टॉक तक उपलब्ध रहेगी।
    • रैपिड को आखिरी अपडेट मैट एडिशन के रूप में मिला था।
    • डीलरशिप वाले इसका स्टॉक निपटाने के लिए 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। 
    • रैपिड को भारत में 2011 में लॉन्च किया गया था।
    • यह 115पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी जबकि इसका डीजल इंजन 2020 में बंद हो गया था।
    • 2022 की शुरूआत में कंपनी इसकी जगह स्लाविया सेडान को उतारेगी।

    स्कोडा ने रैपिड सेडान का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। भारत में इस कार को 2011 में लॉन्च किया गया था और अब यह सेडान कार डीलरशिप पर आखिरी स्टॉक रहने तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। डीलरशिप वाले ही इसका स्टॉक निपटाने के लिए 80,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है।

    स्कोडा ने 2011 में रैपिड सेडान को पेश किया गया है। उस दौरान इसमें 105पीएस 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया था। इसका कंपेरिजन सेकंड जनरेशन वरना, थर्ड जनरेशन सिटी, फिएट लिनिया, मारुति एसx4 और फोक्सवैगन वेंटो से था। इन दस साल में कंपनी ने इसे कुछ फेसलिफ्ट अपडेट दिए और इसके इंजन में भी कुछ बदलाव किए। हालांकि इन दस साल में इसे जनरेशन अपडेट एक बार भी नहीं मिला। स्कोडा ने जानकारी दी है कि रैपिड की दस साल में एक लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है।

    वर्तमान में इस कार में 115पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। कंपनी ने 2020 में इसका डीजल इंजन बंद कर दिया था जिसके बाद यह केवल पेट्रोल सेडान कार के रूप में उपलब्ध थी।

    रैपिड कभी भी अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार नहीं रही है लेकिन इसमें कई प्रीमियम फीचर जरूर मिलते थे। इसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए थे। 

    यह भी पढ़ें : जानिए स्कोडा स्लाविया के बारे में 11 खास बातें

    स्कोडा रैपिड की जगह कंपनी जल्द ही स्लाविया सेडान को उतारेगी। इसे भारत में 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके प्रोटोटायप मॉडल को हम चलाकर देख चुके हैं, यह रैपिड से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी।

    यह भी देखें: स्कोडा रैपिड ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience