Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा स्लाविया और कुशाक के नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 13, 2023 05:47 pm । स्तुतिस्कोडा कुशाक

इन स्पेशल एडिशन को प्रीमियम ब्लू कलर में पेश किया गया है

  • स्कोडा ने स्लाविया का नया एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक का लावा ब्लू एडिशन पेश किया है।
  • इन स्पेशल एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
  • इन दोनों मॉडल्स के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
  • स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 17.28 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि कुशाक लावा ब्लू एडिशन की शुरूआती कीमत 17.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। स्लाविया में नया एनिवर्सरी एडिशन शामिल किया गया है, जबकि कुशाक का लावा ब्लू एडिशन उतारा गया है। इन स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलता है ख़ास और क्या है इनकी कीमतें, जानेंगे यहां:

कीमत

स्लाविया

वेरिएंट

स्टाइल

एनिवर्सरी एडिशन

अंतर

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

17 लाख रुपए

17.28 लाख रुपए

+28,000 रुपए

1.5- लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

18.40 लाख रुपए

18.68 लाख रुपए

+ 28,000 रुपए

कुशाक

वेरिएंट

स्टाइल

लावा ब्लू एडिशन

अंतर

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

17.79 लाख रुपए

17.99 लाख रुपए

+ 20,000 रुपए

1.5- लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

18.99 लाख रुपए

19.19 लाख रुपए

+ 20,000 रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

स्लाविया का एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक का लावा ब्लू एडिशन दोनों स्टैंडर्ड मॉडल्स के 1.5-लीटर स्टाइल वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं। कुशाक के इस नए लिमिटेड एडिशन को मोंटे कार्लो एडिशन के नीचे पोज़िशन किया जाएगा।

क्या है इनमें नया ?

इन दोनों स्पेशल एडिशन में सबसे कॉमन फीचर नया कलर ऑप्शन है। सेडान और एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन में नया लावा ब्लू शेड दिया गया है जिसे सुपर्ब, ऑक्टाविया और कोडिएक जैसी प्रीमियम कारों से लिया गया है। इन दोनों ही मॉडल्स में क्रोम रिब्स के साथ हैक्साग्नल ग्रिल, फ्रंट व रियर मड फ्लैप्स, डोर और ट्रंक पर लोअर क्रोम गार्निश, कुशन पिलो और बैजेज़ दिए गए हैं। कुशाक के बी-पिलर पर दिए गए बैज में 'एडिशन' लिखा हुआ है, जबकि स्लाविया के सी-पिलर पर स्टीकर लगा है जिस पर 'एनिवर्सरी एडिशन' लिखा है।

स्लाविया में एनिवर्सरी एडिशन स्कफ प्लेट और स्टीयरिंग व्हील पर नीचे की तरफ एनिवर्सरी एडिशन बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें एल्युमिनियम पैडल्स, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवूफर और 380-वाट साउंड सिस्टम भी दिया गया है। जबकि, कुशाक के लावा ब्लू एडिशन में भी स्कफ प्लेट और सभी डोर पर पडल लैंप्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा ने ऑक्टाविया और सुपर्ब सेडान को किया बंद

इन दोनों ही मॉडल्स के टॉप स्टाइल वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

पावरट्रेन

इन दोनों स्कोडा मॉडल्स के स्पेशल एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाइगन और कुशाक एसयूवी को छोड़ा पीछे

वहीं, इन दोनों मॉडल्स के लोअर वेरिएंट्स में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की चॉइस दी गई है।

प्राइस व कंपेरिजन

भारत में स्कोडा स्लाविया की कीमत 11.39 लाख रुपए से 18.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस सेडान कार का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी और हुंडई वरना से है। स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा से है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 529 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत