स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई भारत में लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 03, 2022 12:21 pm । सोनू । स्कोडा स्लाविया
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने स्लाविया सेडान का 1.5 लीटर टीएसआई इंजन वाला पावरफुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह इंजन इसके केवल स्टाइल वेरिएंट में दिया गया है जिसके मैनुअल वर्जन की प्राइस 16.19 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 17.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्लाविया 1.5 टीएसआई की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है जबकि इसकी डिलीवरी महीने के आखिर से मिलेगी। कंपनी ने इसके 1.0 लीटर टीएसआई इंजन वाले मॉडल को 28 फरवरी को लॉन्च किया था।
वेरिएंट |
1-लीटर टीएसआई |
1.5-लीटर टीएसआई |
अंतर |
एक्टिव एमटी |
10.69 लाख रुपये |
- |
- |
एम्बिशन एमटी |
12.39 लाख रुपये |
- |
- |
एम्बिशन एटी |
13.59 लाख रुपये |
- |
- |
स्टाइल एमटी (बिना सनरूफ) |
13.59 लाख रुपये |
- |
- |
स्टाइल एमटी |
13.99 लाख रुपये |
16.19 लाख रुपये |
2.2 लाख रुपये |
स्टाइल एटी/डीएसजी |
15.39 लाख रुपये |
17.79 लाख रुपये |
2.4 लाख रुपये |
1.5 टीएसआई मैनुअल और डीएसजी वेरिएंट की प्राइस 1.0 लीटर वेरिएंट्स से क्रमशः 2.2 लाख रुपये और 2.4 लाख रुपये ज्यादा है।
स्कोडा स्लाविया का 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देता है, जिससे कार का माइलेज थोड़ा बढ़ जाता है।
स्कोडा के अनुसार स्लाविया 1.5 लीटर टीएसआई वेरिएंट्स का माइलेज 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में इसे 8.8 सेकंड लगते हैं।
स्कोडा स्लाविया के 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई मॉडल में कोई विजुअल डिफरेंस नहीं है और इसकी फीचर लिस्ट में भी काई बदलाव नहीं हुआ है। पावरफुल इंजन केवल इसके टॉप मॉडल स्टाइल में दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइटें और वाइपर्स, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच वर्चुअल कॉकपिट (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए स्कोडा स्पीक), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
स्कोडा स्लाविया कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो से है।
यह भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful