Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 17, 2020 12:22 pm । सोनूस्कोडा रैपिड

बीएस6 रैपिड में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया गया है।

  • रैपिड में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
  • बेस मॉडल राइडर को छोड़कर सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है।
  • रैपिड की कीमत 9.49 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • रैपिड एटी सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक कार है।
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये तक महंगा है।

स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) को इस साल की शुरूआत में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया था। उस दौरान कंपनी ने इसके बीएस4 डीजल इंजन को बंद कर इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन शामिल किया था और इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा था। अब कंपनी ने रैपिड ऑटोमैटिक को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके बेस मॉडल राइडर को छोड़कर सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है।

स्कोडा रैपिड की वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-

ऑटोमैटिक

मैनुअल

अंतर

राइडर प्लस

9.49 लाख रुपये

7.99 लाख रुपये

1.5 लाख रुपये

एम्बिशन

11.29 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

1.3 लाख रुपये

ओनिक्स

11.49 लाख रुपये

10.19 लाख रुपये

1.3 लाख रुपये

स्टाइल

12.99 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

1.5 लाख रुपये

मोंटे कार्लो

13.29 लाख रुपये

11.79 लाख रुपये

1.5 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

रैपिड में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पहले इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था अब इसी इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया है। रैपिड ऑटोमैटिक का माइलेज 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इसके मैनुअल वेरिएंट से करीब 2 किलोमीटर प्रति लीटर कम है।

स्कोडा की इस कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, चार एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी, टोयोटा यारिस और फॉक्सवैगन वेंटो से है।

यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देती है स्कोडा रैपिड 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3869 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत