• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर का नया टीजर हुआ जारी,इस बार एग्जॉस्ट साउंड की मिली झलक

प्रकाशित: मई 30, 2024 06:47 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 638 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer Teased

टाटा अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर सामने आ चुका है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जल्द लॉन्च होगी। टीजर के जरिए इसमें दिए गए काफी फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। 

एक्सटीरियर

Tata Altroz Racer Exterior

इस टीजर में इस स्पोर्टी हैचबैक के साइड प्रोफाइल की झलक​ दिखाई है जो कि नए ड्युअल टोन ऑरेन्ज और ब्लैक पेंट स्कीम में दिखाई दे रही है। इस कलर में इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 मेंं भी शोकेस किया गया था। इसमें फ्रंट फेंडर पर रेसर की बैजिंग दी गई है जिससे ये स्टैंडर्ड अल्ट्रोज से अलग नजर आ रही है। 

Tata Altroz Racer Badge

अल्ट्रोज रेसर एडिशन में बोनट से शुरू होकर रूफ तक एक ड्युअल व्हाइट स्ट्राइप्स जा रही है। टीजर से ये भी कंफर्म हो रहा है कि इसमें बोनट और पिलर्स पर ऑल ब्लैक फिनिशिंग दी जाएगी जिससे इसे एक फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट मिल रहा है। इसके अलावा अल्ट्रोज रेसर में सिंगल पेन सनरूफ भी मिलेगी। 

इंटीरियर और फीचर्स 

Altroz Racer Touchscreen

टीजर में इसके इंटीरियर की झलक भी दिखाई गई है जहां 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गियर लिवर के आसपास ऑरेन्ज इंसर्ट्स नजर आ रहे हैं। इस रेसर एडिशन में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, ऑरेन्ज एम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है। 

Altroz Racer Ventilated Front Seats

इसके अलावा इस टीजर में इस प्रीमियम हैचबैक के स्पोर्टी वेरिएंट के एग्जॉस्ट का साउंड भी सुनाया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका एग्जॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी साउंड करेगा जिससे एक स्पोर्टी फील मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले मिल सकते हैं ये 7 अतिरिक्त फीचर

पावरट्रेन

अल्ट्रोज हैचबैक के इस स्पोर्टी वर्जन में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है वहीं कंपनी इसमें 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दे सकती है। 

संभावित कीमत और मुकाबला 

अल्ट्रोज रेसर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।बता दें कि रेगुलर अल्ट्रोज के वेरिएंट्स की कीमत 6.65 लाख रुपये से लेकर 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience