टाटा अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले मिल सकते हैं ये 7 अतिरिक्त फीचर
प्रकाशित: मई 29, 2024 05:01 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज रेसर
- 504 Views
- Write a कमेंट
ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा अल्ट्रोज रेसर में ज्यादा फीचर और बेहतर सेफ्टी भी मिलेगी
टाटा अल्ट्रोज रेसर भारत में जून 2024 में लॉन्च होगी। यह अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है जिसमें नेक्सन वाला पावरफुल 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा। ज्यादा पावरफुल इंजन के अलावा अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे, जिनमें बारे में जानेंगे आगेः
बड़ी टचस्क्रीन
टाटा अल्ट्रोज रेसर के सबसे बड़े अपडेट में से एक इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच ईवी और टाटा नेक्सन वाला बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है।
वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज के सभी रेगुलर वेरिएंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
टाटा अल्ट्रोज के मौजूदा वर्जन में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, वहीं ‘रेसर’ वर्जन में नई 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी।
हेड्स-अप डिस्प्ले
रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले टाटा अल्ट्रोज रेसर में अतिरिक्त फीचर के तौर पर हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी जाएगी। इसमें कार की स्पीड, समय, आरपीएम और माइलेज आदि जानकारी डिस्प्ले होगी। इसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से ऊपर पोजिशन किया जाएगा, जिससे ड्राइवर को इन जानकारी के लिए सड़क से नजरें नहीं हटानी पड़ेगी। वर्तमान में यह फीचर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में केवल मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा में ही दिया गया है।
वायरलेस फोन चार्जिंग
वर्तमान में अल्ट्रोज के रेगुलर वर्जन में वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है, हालांकि यह फीचर अल्ट्रोज रेसर में दिया जा सकता है। कार में यह फीचर मिलने से फोन चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहेगी।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
टाटा अल्ट्रोज रेसर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी जा सकती है। अगर अल्ट्रोज रेसर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलती है तो इस फीचर वाली यह भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी। यह फीचर गर्मियों में काफी काम का साबित होता है, और ऐसे में सीट वेंटिलेशन फीचर इन्हें जल्दी ठंडा करने में मदद करता है।
360 डिग्री कैमरा
टाटा अल्ट्रोज रेसर में बड़े टचस्क्रीन के अलावा 360 डिग्री कैमरा फीचर भी दिया जाएगा। यह फीचर अल्ट्रोज रेसर में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। 360 डिग्री व्यू से कार को तंग पार्किंग स्पेस में पार्क करना और शहर के भारी ट्रैफिक में चलाना आसान हो जाएगा।
6 एयरबैग
अल्ट्रोज रेसर में सबसे बड़े सेफ्टी अपडेट के तौर पर 6 एयरबैग दिए जाएंगे। वर्तमान में रेगुलर टाटा अल्ट्रोज में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं और यहां तक कि टॉप मॉडल में भी ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं।
संभावित प्राइस
टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस