Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा ऑक्टाविया Vs जीप कंपास Vs हुंडई ट्यूसॉन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs फोर्ड एंडेवर Vs स्कोडा सुपर्ब: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जून 11, 2021 08:02 pm । सोनूस्कोडा ऑक्टाविया

चौथी जनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरेन एंड क्लीमेंट में पेश किया गया है। यह केवल 190पीएस/320एनएम पावर आउटपुट वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी कीमत 25.99 लाख से 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई एलांट्रा से है। लेकिन सवाल ये है कि क्या इस प्राइस में एक सेडान कार लेना सही रहेगा या फिर बड़ी एसयूवी कार लें? ऐसे में यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर नई ऑक्टाविया का कंपेरिजन इसी प्राइस रेंज में आने वाली एसयूवी कारों से किया है, जिसके बारे में हम जानेंगे आगेः-

पेट्रोल Vs पेट्रोल

सबसे पहले हम पेट्रोल इंजन वाले मॉडल्स का कंपेरिजन करते हैं।

स्कोडा ऑक्टाविया

जीप कंपास

हुंडई ट्यूसॉन

फोक्सवैगन टिग्वान (संभावित)

स्कोडा सुपर्ब

एस डीसीटी - 25.49 लाख रुपये

जीएलएस एटी - 24.62 लाख रुपये

स्टाइल - 25.99 लाख रुपये

हाईलाइन - 28 लाख रुपये

लॉरेन एंड क्लीमेंट - 28.99 लाख रुपये

स्पोर्टलाइन - 31.99 लाख रुपये

  • ऑक्टाविया की प्राइस जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन के टॉप मॉडल से ज्यादा है।
  • कंपास में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। ऑक्टाविया स्टाइल में ये सभी फीचर नहीं मिलते हैं।

  • हुंडई ट्यूसॉन में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके जीएलएस वेरिएंट में पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग और पेनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं जिनका स्कोडा ऑक्टाविया के एंट्री लेवल वेरिएंट में अभाव है।
  • फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टिग्वान को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस भी ऑक्टाविया के करीब रखी जा सकती है। इसमें में भी यही इंजन मिल सकते हैं, हालांकि इसमें ऑक्टाविया के टॉप वेरिएंट जितने फीचर मिलने की संभावनाएं कम ही हैं।
  • ऑक्टाविया लॉरेन एंड क्लीमेंट सुपर्ब के एंट्री लेवल वेरिएंट से केवल 3 लाख रुपय सस्ती है। इन दोनों गाड़ियों में एक ही इंजन मिलते है, लेकिन सुपर्ब ज्यादा लग्जरी और स्पेसिशियस कार है।

पेट्रोल Vs डीजल

यहां हमने पेट्रोल ऑक्टाविया का कंपेरिजन इसी प्राइस रेंज में आने वाले डीजल मॉडल्स से किया है।

स्कोडा ऑक्टाविया

जीप कंपास

हुंडई ट्यूसॉन

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

जीएल(ओ) - 24.62 लाख रुपये

स्टाइल - 25.99 लाख रुपये

जीएलएस - 25.96 लाख रुपये

लिमिटेड (ओ) 4x4 एटी - 26.49 लाख रुपये

जीएलएस ऑल-व्हील-ड्राइव - 27.35 लाख रुपये

लॉरेन एंड क्लीमेंट - 28.99 लाख रुपये

एस 4x4 एटी - 28.49 लाख रुपये

फील - 29.90 लाख रुपये

  • ऑक्टाविया केवल पेट्रोल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन में मिलती है, वहीं प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है।

  • ट्यूसॉन का 2.0 लीटर डीजल इंजन 185 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका जीएलएस वेरिएंट ऑक्टाविया से महज 3,000 रुपये सस्ता है लेकिन इसके बावजूद इसमें ऑक्टाविया स्टाइल की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। ट्यूसॉन जीएलएस ऑल-व्हील-ड्राइव में भी उपलब्ध है जिसके लिए इससे 1.3 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। हालांकि ऑक्टाविया लॉरेन एंड क्लीमेंट वेरिएंट से इसका ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल काफी सस्ता है।
  • जीप कंपास में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 172पीएस/350एनएम है। इसमें इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी मिलती है। इसका टॉप मॉडल ऑक्टाविया के टॉप वेरिएंट से 50,000 रुपये सस्ता है और इसमें ऑफ-रोडिंग के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।

  • सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की भारत के प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। यह ऑक्टाविया के टॉप मॉडल से करीब एक लाख रुपये महंगी है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। सिट्रोएन एसयूवी ऑक्टाविया लॉरेन एंड क्लीमेंट जितनी प्रीमियम और फीचर लोडेड तो नहीं है लेकिन स्पेस और कंफर्ट के मामले में यह कार काफी अच्छी है।

ऑक्टाविया लॉरेन एंड क्लीमेंट Vs फुल साइज 7 सीटर एसयूवी

यहां हमने स्कोडा ऑक्टाविया के लॉरेन एंड क्लीमेंट वेरिएंट का कंपेरिजन इसी प्राइस रेंज में आने वाली फुल साइज एसयूवी कार से किया है।

स्कोडा ऑक्टाविया

टोयोटा फॉर्च्यूनर

फोर्ड एंडेवर

एमजी ग्लोस्टर

महिंद्रा अल्टुरस जी4

लॉरेन एंड क्लीमेंट - 28.99 लाख रुपये

4x2 एटी - 28.73 लाख रुपये

4x2 पेट्रोल एमटी - 30.34 लाख रुपये

टाटेनियम 4x2 डीजल एटी - 29.99 लाख रुपये

सुपर 7-सीटर डीजल एटी - 29.98 लाख रुपये

  • स्कोडा ऑक्टाविया का टॉप मॉडल अधिकांश फुल साइज प्रीमियम एसयूवी से करीब एक लाख रुपये तक सस्ता है। इस लिस्ट में महिंद्रा अल्टुरस जी4 का एंट्री लेवल वेरिएंट ऑक्टाविया से 26,000 रुपये सस्ता है।
  • इन सभी एसयूवी कारों के स्कोडा सेडान की तुलना में अलग-अलग एडवांटेज है। ना केवल इनका ड्राइविंग डायनामिक ऑक्टाविया से बेहतर है बल्कि ज्यादा पैसेंजर बैठाने के लिए इनमें एक्स्ट्रा सीटिंग रो भी मिलती है।

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर इकलौती फुल साइज एसयूवी कार है जो पेट्रोल-मैनुअल ऑप्शन में मिलती है, जबकि अन्य सभी केवल डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन में आती है। इन सभी फुल साइज एसयूवी कारों के एंट्री-लेवल वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव में आते हैं।

भारत के कार बाजार में नई स्कोडा ऑक्टाविया की अपनी अलग पहचान है। इस सेगमेंट की कार चाहने वाले ग्राहकों को इसका ड्राइविंग डायनामिक काफी पसंद आएगा और हाई सीटिंग पोजिशन व सनरूफ के चलते इसका प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर हो जाता है। इसमें कई फैंसी और एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। हालांकि अगर आप 30 लाख रुपये के बजट में एक नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपके पास एसयूवी कारों के काफी ऑप्शन मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : इन 7 पॉइंट में समझें पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने से ग्राहकों को होने वाले फायदे और नुकसान

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4763 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

जीप कंपास

पेट्रोल17.1 किमी/लीटर
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
डीलर से संपर्क करें

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत