Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब स्कोडा स्लाविया और कुशाक के मिड वेरिएंट एम्बिशन से मिलेगा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

संशोधित: मार्च 29, 2023 10:41 am | सोनू | स्कोडा स्लाविया

पहले यह इंजन केवल टॉप वेरिएंट्स में मिलता था जबकि अब टर्बो पेट्रोल इंजन इनके मिड वेरिएंट एम्बिशन में शामिल किया गया है

  • इस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 150पीएस और 250एनएम है।
  • इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • दोनों मॉडल के एम्बिशन वेरिएंट में अब ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी मिलता है।
  • कुशाक एम्बिशन की कीमत 14.99 लाख रुपये और स्लाविया एम्बिशन की प्राइस 14.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

स्कोडा ने कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान के मिड वेरिएंट एम्बिशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया है। पहले यह इंजन केवल इनके टॉप मॉडल स्टाइल (और कुशाक के मोंटे कार्लो एडिशन) में मिलता था।

कीमत

स्कोडा स्लाविया

वेरिएंट

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

अंतर

स्लाविया एम्बिशन एमटी

14.94 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

+ 1.95 लाख रुपये

स्लाविया एम्बिशन एटी

16.24 लाख रुपये

14.29 लाख रुपये

+ 1.95 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक ऑनिक्स एडिशन लॉन्च, कीमत 12.39 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक

वेरिएंट

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

अंतर

कुशाक एम्बिशन एमटी

14.99 लाख रुपये

13.19 लाख रुपये

+ 1.8 लाख रुपये

कुशाक एम्बिशन एटी

16.79 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

+ 1.8 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैै।

स्लाविया एम्बिशन 1.5-लीटर की कीमत 1.0-लीटर इंजन वाले वेरिएंट से 1.95 लाख रुपये ज्यादा है, इसी प्रकार कुशाक में यह अंतर 1.8 लाख रुपये का है। मिड वेरिएंट में यह इंजन मिलने से अब इसके टर्बो वेरिएंट्स की शुरूआती प्राइस काफी कम हो गई है। कुशाक के टर्बो वेरिएंट की शुरूआती कीमत 2.8 लाख रुपये और स्लाविया के टर्बो वेरिएंट की शुरूआती कीमत 2.16 लाख रुपये तक कम हो गई है।

दोनों कारों के एम्बिशन 1.5-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में अब ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी शामिल किया गया है जिसके लिए 5000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। स्लाविया के एम्बिशन 1.5-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन दिया गया है, वहीं कुशाक में ब्लैक रूफ के साथ हनी ऑरेंज एक्सटीरियर दिया गया है। दोनों मॉडल में ब्लैक रूफ के साथ कार्बन स्टील एक्सटीरियर कलर शेड का विकल्प भी रखा गया है।

अपडेट पावरट्रेन

स्कोडा कुशाक और स्लाविया दो इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। स्कोडा ने इन दोनों ही इंजन को अपकमिंग आरडीई नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। अब ये इंजन नए ई20 फ्यूल (20 प्रतिशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर चल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अपडेट के बाद इन कारों का माइलेज सात प्रतिशत तक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर Vs स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs फोक्सवैगन टाइगन : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 115पीएस और 178एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का विकल्प रखा गया है। अब स्लाविया और कुशाक दोनों के एम्बिशन वेरिएंट में सभी इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

कंपेरिजन

स्लाविया की कीमत 11.29 लाख रुपये से 18.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से है। कुशाक की प्राइस 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हायराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा से है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 344 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत