स्कोडा कायलाक की प्राइस लिस्ट हुई अपडेट: बेस वेरिएंट 36,000 रुपये तक महंगे हुए, टॉप मॉडल की कीमत 46,000 रुपये तक कम हुई
स्कोडा इंडिया ने अपनी स्कोडा कायलाक कार के चार वेरिएंट्स: क्लासिक,सिग्नेचर,सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज की प्राइस लिस्ट को अपडेट कर दिया है। बता दें कि इसके बेस और सेकंड बेस वेरिएंट की कीमत में 36,000 रुपये का इजाफा हो गया हैै। वहीं इस सब 4 मीटर एसयूवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स अब 46,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। कीमत में बदलाव के अलावा इस कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।
पुरानी कीमत के मुकाबले इसकी नई कीमत में कितना है अंतर,जानिए आगे:
वेरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
कीमत में अंतर |
क्लासिक |
8.25 लाख रुपये |
7.89 लाख रुपये |
+ 36,000 |
सिग्नेचर |
9.85 लाख रुपये |
9.59 लाख रुपये |
+ 26,000 |
सिग्नेचर ऑटोमैटिक |
10.95 लाख रुपये |
10.59 लाख रुपये |
+ 36,000 |
सिग्नेचर प्लस |
11.25 लाख रुपये |
11.40 लाख रुपये |
- 15,000 |
सिग्नेचर प्लस ऑटोमैटिक |
12.35 लाख रुपये |
12.40 लाख रुपये |
- 5,000 |
प्रेस्टीज |
12.89 लाख रुपये |
13.35 लाख रुपये |
- 46,000 |
प्रेस्टीज ऑटोमैटिक |
13.99 लाख रुपये |
14.40 लाख रुपये |
- 41,000 |
बता दें कि स्कोडा कायलाक के पहले तीन वेरिएंट्स के समान कलर ऑप्शंस वाले मॉडल की कीमत में 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
फीचर्स और सेफ्टी
स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
स्कोडा कायलाक एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ केवल सिंगल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि इसके बेस मॉडल में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है।
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* |
माइलेज |
19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी) |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
कंपेरिजन
सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सिरोस से है।