Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक के एसेसरीज वाले मॉडल की फोटो आई सामने, जानिए क्या कुछ है इसमें खास

प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 05:10 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

कायलाक की एसेसरीज किट में कार कवर, हेडलाइट के नीचे और फ्रंट फेंडर पर ब्लैक गार्निश, 10.25-इंच टचस्क्रीन, चाइल्ड सीट, फ्लोर मैट और विंडो सनशेड शामिल है

हाल ही में स्कोडा कायलाक को भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार के तौर पर लॉन्च किया गया है। कायलाक एक अच्छी दिखने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार है, लेकिन इसे और भी शानदार बनाने के लिए कंपनी इसके साथ कई तरह की एसेसरीज का विकल्प दे रही है। हाल ही में हमें स्कोडा कायलाक का एसेसरीज लगा मॉडल नजदीक से देखने का मौका मिला है, जिसके बारे में जानेंगे यहां:

स्कोडा कायलाक: एक्सटीरियर

आगे का डिजाइन

आगे की तरफ इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल की पट्टियों पर वर्टिकल क्रोम एलिमेंट्स दिया गया है। हेडलाइट के नीचे इसमें दोनों तरफ ब्लैक गार्निश दी गई है जिन पर रेड असेंट भी दिया गया है।

नजदीक से देखने पर आपको इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर भी नजर आएगा, जिसमें ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर रखा गया है। इनके अलावा इसके फ्रंट डिजाइन में और कोई बदलाव नहीं है।

साइड

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कायलाक में ब्लैक डोर क्लेडिंग के साथ इस पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।

एसेसरीज के साथ कस्टमाइज की गई कायलाक में डोर ऐज गार्ड, फेंडर गार्निश के साथ स्कोडा ब्रांडिंग और डोर वाइजर भी नजर आ रहे हैं।

स्कोडा ने इसमें ब्लैक अलॉय व्हील दिए हैं जिनमें कायलाक ज्यादा शानदार लगती है, लेकिन यह फोटो में नजर नहीं आएंगे।

पीछे का डिजाइन

पीछे की तरफ कोई एसेसरीज नहीं दी गई है, हालांकि यहां पर कायलाक में मड फ्लेप और अंडरबॉडी लाइट दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक के माइलेज की जानकारी आई सामने

स्कोडा कायलाक: केबिन और फीचर

कायलाक कार के केबिन में एसेसरीज के तौर पर चाइल्ड सीट और डैशकैम दिया गया है।

इसके अलावा स्कोडा ने कायलाक में एक एयर प्यूरीफायर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच टचस्क्रीन और विंडो सनशेड भी दिया है। बूट ऑर्गनाइजर और लगेज नेट, और सिल्वर स्कफ प्लेट ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर भी उपलब्ध है।

स्कोडा कायलाक: इंजन और ट्रांसमिशन

स्कोडा कायलाक में स्कोडा कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

स्कोडा कायलाक: प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

N
narendra singh
Jan 23, 2025, 9:50:00 PM

Seems to be an excellent car but costly affair.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत