स्कोडा कायलाक में मिलते हैं ये 5 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
सेगमेंट की दूसरी कारों की तरह स्कोडा कायलाक में ड्यूल-टोन रूफ ऑप्शन नहीं दिया गया है
-
स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है।
-
यह गाड़ी पांच कलर ऑप्शन: रेड, सिल्वर, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध है।
-
केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम दी गई है।
-
इस एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टीपीएमएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
-
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। कायलाक भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती कार भी है। इस सब-4 मीटर एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। स्कोडा कायलाक कौनसे कलर में उपलब्ध है ये हम जानेंगे आगे:
स्कोडा कायलाक : कलर ऑप्शंस
- ऑलिव गोल्ड
- टोर्नेडो रेड
- कार्बन स्टील
- ब्रिलिएंट सिल्वर
- कैंडी व्हाइट
स्कोडा कायलाक में सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की दूसरी कारों (महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और मारुति ब्रेजा समेत) की तरह ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस नहीं दिए गए हैं। ऑलिव गोल्ड को छोड़कर बाकी सभी कलर ऑप्शंस इसमें कुशाक एसयूवी वाले हैं।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन की नई एसयूवी कार टेरा नाम से आएगी: क्या भारत में होगी लॉन्च? जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
स्कोडा कायलाक : इंजन ऑप्शन
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमेटिक |
स्कोडा कायलाक : फीचर व सेफ्टी
कायलाक एक फीचर लोडेड कार है जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा रेन-सेंसिंग वाइपर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किआ की नई एसयूवी कार का डिजाइन स्केच हुआ जारी
स्कोडा कायलाक : प्राइस व कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है, हालांकि इसकी पूरी वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट फिलहाल सामने नहीं आई है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है। यह गाड़ी मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कारों के मुकाबले भी अच्छा ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस
स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें
Impression like it's predigree looking forward for the ? replacement options in near future.
First impressions are good ? Will be popular & successful one for Skoda